अमीरों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है सरकार: यासिर शाह | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

अमीरों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है सरकार: यासिर शाह | New India Times

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मटेरा यासिर शाह ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपने को जनप्रतिनिधि नहीं धनप्रतिनिधि समझती है इसीलिए धन वालों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा भूल रही है की वह जिन्हें नुकसान पहुंचाना चाहती है वह संकट से संघर्ष करने वाले देश के दो तिहाई लोग हैं जो कभी हार नहीं मानने वाले। आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि किसान संगठनों के बीच बार-बार बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा सरकार निरर्थक वार्ता करके तारीख पे तारीख अन्नदाताओं को दे रही है।
गोंडा के वरिष्ठ नेता एवं हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए मसूद आलम खान साहब ने लोगों से बात करते हुए कहा कि आइए घृणा और अविश्वास के स्थान पर मिलजुलकर परस्पर प्रेम और आपसी विश्वास से समाज, देश और प्रदेश को मजबूत करें। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें एक प्रेरणा वाक्य दिया है जिसका उद्बघोष है विकास सच्चा और काम अच्छा एवं शांति और सौहार्द यही हमारा मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने बात करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं एकता के बिना शांति नहीं होती है और शांति के बिना विकास नहीं होता है इसलिए हम सब हर बहकावे भटकावे से बचकर एकजुट होकर आगे बढ़े और अमन-चैन के लिए हर संभव कोशिश करें। आगे उन्होंने बात करते हुए कहा केंद्र सरकार को अब नए कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजे मिर्जा जी ने कहा दिन हो या रात हो हम समाजवादी लोग हमेशा जनता के लिए लड़ते रहेंगे, हमारी मिजाज में थकना नहीं लिखा है। इस अवसर पर बहराइच के वरिष्ठ समाज सेवी एवं पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अनवारूल रहमान खान, आबाद भाई, अर्जुन गुप्ता एवं युवा नेता रमीज मिर्जा और अनीस अहमद सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading