एनआरएमयू के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

एनआरएमयू के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न | New India Times

आज के तनाव भरे जीवन में कर्मचारियों को उनकी बौद्धिक क्षमता बरक़रार रखने के उद्देश्य से सरकार भी अनेक जतन करती है। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को काम के साथ-साथ म्यूजिक सुनाकर उनकी क्षमताओं में अभिवृद्धि करने का प्रयास किया जाता है। रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क देश की सेवा में निरंतर लगा रहता है। रेल कर्मचारियों की सबसे बड़ी यूनियन नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन ने अपने कर्मचारियों को मानसिक तनाव से ध्यान हटाने और उन की क्षमताओं में अभिवृद्धि के लिए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका समापन रविवार को एक गरिमामय कार्यक्रम में संपन्न हुआ। जिसमें टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन, उद्योग नगर बुरहानपुर के अध्यक्ष, मारवाड़ी समाज की मशहूर शख्सियत एवं समाजसेवी श्री सुरेश लखोटिया ने इसमें शिरकत की। अंतिम परिणाम में आरपीएफ ने टीसी 11 खंडवा को चार विकेट से हराया। पहले खेलते हुए टीसी 11 खंडवा ने 10 ओवर में 109 रन बनाए जवाब में आरपीएफ + लोको 11 ने 7.3 ओवर में 110/6 बनाया। विजेता को ₹ 7000 नगद और विजेता कप दिया गया उपविजेता को ₹ 4000 एवं उपविजेता कप देकर नवाज़ा गया। इसके अलावा ₹ 9000 का सांत्वना पुरस्कार मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट बैट्समैन सहित अन्य पुरस्कार देकर कर्मचारियों की हौसला अफज़ाई की गई। कार्यक्रम में सीटीआई शकील अहमद सिद्दीक़ी, कर्मचारी नेता कामरेड पुष्पेंद्र कापडे, मध्य रेलवे के स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, खंडवा एससी/एसटी अध्यक्ष डी एन रजक, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण निगम, राजेन्द्र निमेष, पूरन मीना, आकाश ठाकुर, उमा कांत, रवि पटोले, विनोद कैथवास, रिंकू गोते, नरेंद्र सोनोने, महेश कुल्हारे, सुबोध कुमार सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे। एनआरएमयू के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का कर्मचारियों ने भरपूर आनंद उठाया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading