मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती आशिता श्रीवास्तव एवं श्री इन्दु कान्त तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्त की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। उक्त कार्यकम में श्री इन्दु कान्त तिवारी, जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा बताया कि रक्तदान एक महादान है जो किसी बीमार / घायल व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। वर्तमान समय में मनुष्य ने तकनीक के माध्यम से काफी तरक्की कर ली है परंतु आज तक वह रक्त नहीं बना सका। इसलिए रक्तदान करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष है एवं जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से उस रक्त की भरपाई 24 घंटे के भीतर हो जाती है। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को निर्धारित अंतराल पश्चात् रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमज़ोरी शरीर में नहीं आती है। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव एवं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री संतोष देवताले द्वारा रक्तदान कर अन्य कर्मचारीगण एवं अधिवक्ताओं को रक्तदान किए जाने हेतु प्रेरित किया।
उक्त रक्तदान शिविर में श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती कल्पना मरावी,तृतीय जिला न्यायाधीश, श्री अजय कुमार यदु, वरिष्ठ न्यायिक मजि., श्री देवेश मिश्रा न्यायिक मजि., श्रीमती संध्या देवेश मिश्रा न्यायिक मजि., सुश्री आरती गौतम, न्यायिक मजि., सुश्री शिवानी अग्रवाल, न्यायिक मजि.,श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, डॉ. आर्यन गड़वाल, ब्लड बैंक अधिकारी, डॉ. हुमायू दाउद, ब्लड़ यूनिट वैन एवं टीम के साथ श्री विशाल जाधव, फार्मासिस्ट, श्री सुभाष चौहान, लेब टेक्नीशियन, श्री पवन महेन्दधर कोसोदे, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री फुरकान खान, श्री रुद्रांश श्रीवास एवं श्री जय चौकसे, चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री अब्दुल वकील खान, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री अचल बन्नात वाला, असिस्टेंट, लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.