फोरलेन के बीचोबीच लाल सलाम, करोड़ों रुपया किस की जेब में गया, निर्माण रहित कच्चे अंडर पास पर गिरा गड्ढा | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

फोरलेन के बीचोबीच लाल सलाम, करोड़ों रुपया किस की जेब में गया, निर्माण रहित कच्चे अंडर पास पर गिरा गड्ढा | New India Times

दुनिया की सबसे अमीर पार्टी भाजपा के नेता गिरीश महाजन के नेतृत्व में जामनेर में बनाई गई फोरलेन सड़क का अंडर पास जमीदोज होने की राह जोत रहा है। महाजन के पहले मंत्री पद के दौरान 2015 में बनी महज तीन किलो मीटर की इस डामरी सड़क को PWD की ओर से ठेकेदार को पैसा कमाने के लिए उपहार स्वरूप सौंप दिया है। New india Times ने इस फोरलेन की तकनीकी जानकारी देने के लिए तीन रिपोर्ट प्रकाशित की थी। डिजाइन के नाम पर भद्दा मज़ाक बनाकर पाचोरा बोदवड़ क्रॉसिंग पर साकार किया गया Y Point परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समग्र ज्ञान को चैलेंज करता है।

फोरलेन के बीचोबीच लाल सलाम, करोड़ों रुपया किस की जेब में गया, निर्माण रहित कच्चे अंडर पास पर गिरा गड्ढा | New India Times

यहां से सरकारी टेक्निकल स्कूल और भुसावल सड़क पर शमशान भूमि तक बनी फोरलेन कुल 5 अंडर पास के ऊपर से होकर गुजरती है। निर्माण के समय सारे के सारे पुराने ब्रिज वैसे हि रखकर उनको विस्तार दिया गया है। बस स्टैंड के पास वाले ब्रिज की बार बार लितापोती कर PWD ने भ्रष्टाचार को दबाया। अब सुरेश धारीवाल के घर के पास के पुराने छोटे ब्रिज ने PWD प्रशासन के पाप को  उजागर कर दिया है। अपने कुकर्म को छुपाने के लिए PWD इस सड़क को कहा कहा और कितनी बार रफू करता फिरेगा।

निर्माण के वक्त PWD के अधिकारी किस किस्म का सुपरविजन कर रहे थे। बीते नौ साल में इस फोरलेन के मरम्मत और रखरखाव पर सरकारी तिजोरी से दो करोड़ रुपया खर्च हो गया है। नेरी तक बनाए जाने वाले 16 करोड़ के फोरलेन के ठेके में इस सड़क को नए सिरे से शामिल कर लिया गया है। टेंडर से कमीशन और कमीशन से मिशन इलेक्शन यह ग्रामीण इलाके का वो इलेक्टोरल बॉन्ड है जो वर्तमान राजनीत में एक हि पार्टी के संगठन और नेता को आर्थिक रूप से मज़बूत करता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading