नगर पंचायत डुमरियागंज के ग्राम औसानपुर में चल रहे स्वर्गीय अब्दुर्रब मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

नगर पंचायत डुमरियागंज के ग्राम औसानपुर में चल रहे स्वर्गीय अब्दुर्रब मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन | New India Times

सिध्दार्थ नगर जिला के नगर पंचायत डुमरियागंज के ग्राम औसानपुर में चल रहे स्वर्गीय अब्दुर्रब मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का कल समापन हुआ। फाइनल मैच लखनऊ चश्माघर औसानपुर और निहाल टी स्टाल बसडिलिया के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन सुजीत राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के हाथों से हुआ। इस दौरान थाना त्रिलोकपुर प्रभारी चंदन कुमार ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। फाइनल मैच का टॉस बसडिलिया ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ चश्माघर औसानपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 84 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम निहाल टी स्टाल बसडिलिया ने मैच को 1ओवर पहले 2 विकेट शेष रहते मैच को शानदार तरीके से जीतकर ट्रॉफी और पहला पुरस्कार प्राप्त किया। फाइनल मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार विपिन को दिया गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लखनऊ चश्मा घर टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी आशीष को दिया गया। मैच के सहयोगी अब्दुल माजिद, अशरफ अली शान, फरहान, सलमान, अरशद, मेहताब, जाहिद, बेलाल और मोहसिन अली आदि रहे। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, चंदन कुमार, थाना प्रभारी त्रिलोकपुर, डॉक्टर रफीउल्लाह खान साजिदा हॉस्पिटल, फैजान सभासद नगर पंचायत डुमरियागंज,अब्दुल करीम आदि ने मैच में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading