अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
लोकसभा चुवान के मद्दे नज़र चैकिंग के दौरान थाना हनुमानगंज की पुलिस ने एक लाख से अधिक रूपये बरामद करने में सफलता अर्जित की है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में थाना हनुमान गंज क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कालोनी चौराहे पर उनि विवेक शर्मा हमराह आऱ. 3613 अजय तिवारी आऱ. 3485 जितेन्द्र राजावत आऱ. 3476 गौतम सिंह सिकरवार के आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में प्रभावी आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में संदिग्धों / वाहनों की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान वाहन क्र. एमपी 04 सी एक्स 7019 को रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकुन्द विश्वकर्मा पिता धन्नालाल विश्वकर्मा नि. ग्राम खोपरा कला तह. काला पीपल शाजापुर मो.नं. 9893249283 का बताया।
जब उसकी गाड़ी को चैक किया गया तो वाहन के डैशबोर्ड की डिग्गी के अन्दर नगदी रुपये 1,75,000/- रु. रखे थे जिसके संबंध में दस्तावेज़ मांगे गए तो उक्त व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया और न ही कोई वैध दस्तावेज़ पेश किया। मौके पर एफएसटी दल क्र. 03 को तलब किया जो राजेन्द्र सिंह परमार लेबर इंस्पेक्टर हमराह स्टाफ के उपस्थित आए जिनके द्वारा समक्ष गवाहान उक्त रुपयों की गिनती की गई जिसमें 500 रु. की कुल 300 नोट, 200रु. के 75 नोट, 100रु. के 100 नोट कुल रकम 1,75,000/-रु. को एफएसटी टीम द्वारा विधिवत जप्त कर पंचनामा तैयार किया मौके की कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.