अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश पुलिस की बैडमिंटन टीम ने हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद स्टेडियम में 17 से 22 मार्च 2024 तक आयोजित 16वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र यादव को डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय में पदक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीजीपी श्री सक्सेना ने टीम का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देवेंद्र यादव ने मध्य प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया है। उन्होंने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस की बैडमिंटन टीम के कप्तान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह ने डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना को तेलंगाना के डीजीपी द्वारा प्रदत्त प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। स्पर्धा में 29 राज्यों एवं अर्धसैनिक बलों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.