सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन कर लाई जा रही डूब क्षेत्र का विरोध करेगी आम आदमी पार्टी : आलोक अग्रवाल | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन कर लाई जा रही डूब क्षेत्र का विरोध करेगी आम आदमी पार्टी : आलोक अग्रवाल | New India Timesआम आदमी पार्टी मप्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज सरोवर डूब क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल बड़वानी पहुंचे। जहां सुबह वह आदिवासी गांव अवलदा में पहुंचे। वहां उन्होंने सभी विस्थापितों से मुलाकात की और वर्तमान स्थिति का मुआयना भी किया। यहां व आस पास के गांव मिलाकर लगभग 1500 परिवारों का विस्थापन किया जा रहा है। विस्थापन से जूझ रहे आदिवासियों को हटाने के लिए सरकार लगातार झूठे प्रलोभन दे रही है। परन्तु लोगों ने बताया कि पुर्नवास स्थल पर पीने के पानी समेत तमाम सुविधाए नही है। लोगों ने यह भी कहा कि भरी बरसात में घर तोड़कर दूसरा घर बनाना संभव नहीं है।​सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन कर लाई जा रही डूब क्षेत्र का विरोध करेगी आम आदमी पार्टी : आलोक अग्रवाल | New India Timesतत्पश्चात श्री अग्रवाल ने चिखल्दा से विस्थापित हो रहे परिवारों से मुलाकात की और वहां पर आज से विस्थापितों केे क्रमिक अनशन की शुरुवात की। सरदार सरोवर विस्थापन पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 1 लाख लोगों को बिना किसी तैयारी के हटाया जा रहा है। पुर्नवास स्थलों पर कोई सुविधा न होते हुए भी लोगों पर घर तोड़कर पुर्नवास स्थल पर जाने के लिए मजबूर करना सर्वोच्च न्यायालय के वर्ष 2000 और 2005 के आदेशों का खुला उलंघन है। शिवराज सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है।  ​सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन कर लाई जा रही डूब क्षेत्र का विरोध करेगी आम आदमी पार्टी : आलोक अग्रवाल | New India Timesउन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी विस्थापितों के साथ है और पूरे प्रदेश में इस विस्थापन के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। इस दौरे में उनके साथ प्रदेश संगठन सचिव श्री युवराज सिंह, प्रदेश सहसचिव दुष्यंत दांगी, महिला शक्ति सह संयोजिका लक्ष्मी चौहान, खरगोन संयोजक शैलेश चौबे, शैली रुणावात, जुनेद आलम, बहादुर सिंह मंडलोई, रमेश मंगलानी, श्री कृष्ण हरने, राजकुमार, दीनू कंसारिया, राकेश पटेल, इंदश व अन्य भी रहे। इस दौरे पर नर्मदा बचाओ आंदोलन के वरिष्ठ साथी भगवान भाई और जगनाथ काका भी मौजूद रहे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading