रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम अनुसार 4 जून 2024 मंगलवार को जिले की तीनों विधानसभा हेतु मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रात: 08 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली गई। मतगणना विधानसभा 193 झाबुआ में 17 राउण्ड, विधानसभा 194 थांदला में 16 राउण्ड एवं विधानसभा 195 पेटलावद में 15 राउण्ड में संपन्न होगी। बैठक में मतगणना प्रशिक्षण सहयोगी श्री हरीश कुण्डल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना की तैयारियों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। बैठक में मतगणना संबंधी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दिए गए दायित्वों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर द्वारा मतगणना दल प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान एवं सहयोगी अधिकारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा को मतगणना दलों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मतगणना एवं सीलिंग सामग्री प्रदाय करने हेतु कार्यपालन यंत्री, आर. ई. एस. झाबुआ श्री सी. एस .अलावा से तैयारी के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईओ एनआईसी झाबुआ को यदि संभव हो तो मतगणना रिपोर्ट रियल टाइम में मीडिया तक पहुंच सके ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रितिका पाटीदार को सीसीटीवी एवं कंट्रोल रूम की आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेंट हेतु फोटोयुक्त प्रवेश पास बनवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर द्वारा मतगणना स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था हेतु सीएमओ नगरपालिका, पेयजल हेतु ईई पीएचई, विद्युत व्यवस्था हेतु ईई एमपीईबी, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया। सभी अधिकारियों को मतगणना हेतु सौंपे गये अपने-अपने दायित्व का समय पर निर्वाहन करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रों, रिटर्निग अधिकारी झाबुआ व पेटलावद एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.