मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में किया सर्वसुविधायुक्त पार्क का लोकार्पण | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में किया सर्वसुविधायुक्त पार्क का लोकार्पण | New India Times

अमृत योजना अंतर्गत निर्मित कांचमिल नवीन पार्क भव्यता के साथ आकर्षित बनाया गया है। सर्व सुविधायुक्त इस पार्क में ओपन जिम, महिलाओं के लिए अलग से जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूले, बेडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, आकर्षित फांउटेन लगाया गया है। इन सब खुबियों के कारण ग्वालियर शहर का इकलौता ऐसा पार्क है जहां आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखकर इस पार्क का निर्माण किया गया है। उक्ताशय के विचार कांचमिल स्थित नवीन पार्क के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए।

मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में किया सर्वसुविधायुक्त पार्क का लोकार्पण | New India Times

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कांचमिल में 2 करोड़ की लागत से बनी नवीन पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि शहर का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां नोनिहाल, बुजुर्ग व महिलाओं के घूमने व जिम के साथ-साथ पक्षीयों के दाना-पानी की सारी व्यवस्थायें पार्क में की गई हैं। इस पार्क का तीन वर्ष तक मैंटेंन का कार्य नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस पार्क की सोभा हमेशा ऐसी ही बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि एक स्थानीय कमैटी बने जो पार्क की देखरेख करें।
श्री तोमर ने कहा कि अमृत योजनांतर्गत निर्मित इस पार्क में पक्षीयों के लिए दानापानी क्षेत्र, मंदिर, गपशप पॉइंट, वाटर फाउन्टेन, बॉलीवॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट, सेड पिट, गार्ड रूम, पेयजल सुविधा, लेडीज जिम, ग्रीन एरिया, चिल्ड्रन प्ले एरिया, एक्यूप्रेसर पाथवे, ओपन जिम, पाथवे, ग्रीन एरिया, सौफट पाथवे सैल्फी पॉइंट एवं एक बडा मंच जहां आप सामाजिक, धार्मिक आयोजन कर सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading