शाही किले पर किया गया वृक्षारोपण | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शाही किले पर किया गया वृक्षारोपण | New India Times

इंटेक चेप्टर बुरहानपुर के सभी पदाधिकारीगण एवं पुरातत्व विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की मौजूदगी में शाही क़िला पर आज वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर मेजर एम के गुप्ता , नयन कपड़िया, क़मरुद्दीन फ़लक, होशंग हवलदार, नौशाद सर, मोहम्मद आसिफ अन्सारी, डाक्टर रमेशचंद्र शर्मा धुआंधार, वैद्य सुभाष माने, मंसूर सेवक, चंद्रकांत पाटीदार, मेघनाथ पटले सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जन मौजूद थे ‌। इस अवसर पर इंटेक चैप्टर के होशंग हवलदार ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को नगर के साहित्यिक इतिहास की जानकारी से अवगत कराया। क़मरुद्दीन फ़लक ने कपास के पौधे की जानकारी दी।

By nit