मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

इंटेक चेप्टर बुरहानपुर के सभी पदाधिकारीगण एवं पुरातत्व विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की मौजूदगी में शाही क़िला पर आज वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर मेजर एम के गुप्ता , नयन कपड़िया, क़मरुद्दीन फ़लक, होशंग हवलदार, नौशाद सर, मोहम्मद आसिफ अन्सारी, डाक्टर रमेशचंद्र शर्मा धुआंधार, वैद्य सुभाष माने, मंसूर सेवक, चंद्रकांत पाटीदार, मेघनाथ पटले सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जन मौजूद थे । इस अवसर पर इंटेक चैप्टर के होशंग हवलदार ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को नगर के साहित्यिक इतिहास की जानकारी से अवगत कराया। क़मरुद्दीन फ़लक ने कपास के पौधे की जानकारी दी।
