अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य), मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं खानपान निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी क्रमांक 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस के पैंट्री कार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैंट्री कार में पानी बॉटल की 30 पेटी बिना अनुमोदित ब्रांड के पाई गई। जिसे ज़ब्त कर नीलामी के लिए एलपीओ में जमा किया गया। साथ ही साथ सम्बंधित लाइसेंसी के विरुद्ध उचित कार्यवाही के लिए आईआरसीटीसी को सूचित किया गया।