जबलपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 5 किलो सोना किया बरामद | New India Times

अबरार अहमद खान/मो. मुजम्मिल, जबलपुर (मप्र), NIT:

जबलपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 5 किलो सोना किया बरामद | New India Times

जबलपुर के गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बाईपास के पास एक व्यक्ति बैग लिए हुए ऑटो वालों से पूछ रहा था कि आगे पुलिस की चेकिंग तो नहीं चल रही है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को जो दो बैग लिए हुए था उसमें सामान के संबंध में पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपना नाम सौरभ जैन पिता नरेंद्र कुमार जैन उम्र 38 साल निवासी सुदामा नगर थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर बताया और आभूषणों को जबलपुर के व्यापारियों के लिए लेकर आना बताया। कार्यवाही के लिए एफ एस टी टीम एवं इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई और वहां उपस्थित गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर आभूषण को संदेही से निकलवा कर इलेक्ट्रॉनिक कांटे में तौल कर आभूषणों को जप्त किया जिसमें कुल आठ डिब्बे 43 पैकेट वजन 5274.403 ग्राम जिसकी कीमत पुलिस के अनुसार लगभग तीन करोड रुपए आंकी गई।

इस बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाते हुए अहम भूमिका निभाई है। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा पूर्व में जुन्नारदेव थाने की कमान संभाल चुके हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: