बुरहानपुर में जायंट्स ग्रुप ऑफ सहेली ने मदर्स डे पर 12 मई 2024 को माताओं को सौगात फ्री चेकअप और उपचार का किया गया आयोजन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर में जायंट्स ग्रुप ऑफ सहेली ने मदर्स डे पर 12 मई 2024 को माताओं को सौगात फ्री चेकअप और उपचार का किया गया आयोजन | New India Times

जाइंट्स ग्रुप आफ़ सहेली बुरहानपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजु काटरवार ने बताया कि मां प्रकृति का श्रृंगार है। मां के त्याग की गहराई को मापना किसी के लिए भी संभव नहीं है और नाही हम अपनी मां के अमूल्य उपकारों, उनके स्नेह, प्यार का ऋण अदा कर सकते है। हमारा दायित्व बनता है उम्र के एक पड़ाव के बाद अपनी माताओं के स्वस्थ्य शरीर और स्वक्छ मन की चिंता करते हुए ध्यान रखे।

इसी मूल मकसद को आत्मसात करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ सहेली बुरहानपुर द्वारा महिलाओं के लिए बुरहानपुर में विशेषज्ञ डॉ. अशीष राठी एवम डॉ. विशाखा राठी द्वारा मदर्स डे 12 मई को मानक भवन किला रोड पर  प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि: शुल्क सूजोक एक्यूपंक्चर जॉच व उपचार शिविर रखा है जिसमे घुटनों, कमर दर्द, जोड़ो वात दर्द, थाइराइट, मधुमेह, शुगर के साथ मासिक धर्म मे होने वाली परेशानीयो के साथ बांझपन पर गहन जांच उपचार के साथ मार्ग दर्शन देकर मातृ दिवस मनाया जाएगा।

शिक्षाविद डॉ.निकहत अफ़रोज़ ने मां की ममता और मां  के प्यार और परवरिश पर मां को धरती का भगवान बताकर सूजोक एक्यूपंक्चर शिविर मे भाग लेने की अपील की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading