घनी आबादी व मुख्य सड़क पर कचरा घर बनाने से राहगीर व रहिवासी परेशान, कचरे की बदबू से फैल रही हैं भयंकर बीमारियां | New India Times

अरशद आबदी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​घनी आबादी व मुख्य सड़क पर कचरा घर बनाने से राहगीर व रहिवासी परेशान, कचरे की बदबू से फैल रही हैं भयंकर बीमारियां | New India Timesझाँसी नगर जिसे स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है, वहीं शहर की घनी आबादी वाला मोहल्ला बरियातरा जहाँ पास में ही मंदिर और पुलिस चौकी भ के मेन रोड पर झांसी नगर निगम ने कचरा घर बना दिया है, जिसे लेकर शहरवासियों में जबर्दस्त नाराजगी देखी जा रही है।झांसी शहर का उन्नाव गेट जो की पुलिस उनाव गेट पुलिस चौकी समीप बरियातरा मोहोल्ला जो कि घन आबादी वाला मोहल्ला कहलाया जाता है, वही माता का मंदिर भी है जहां रोज़ श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना करने जाते हैं, जिनमें बच्चे बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं, माता के दर्श के पहले श्रद्धालुओं को बदबू के दर्शन करने पड़ते हैं। माता के मंदिर के सामने नगर निगम ने कूड़ा घर बना डाला है।​घनी आबादी व मुख्य सड़क पर कचरा घर बनाने से राहगीर व रहिवासी परेशान, कचरे की बदबू से फैल रही हैं भयंकर बीमारियां | New India Timesहद तो यह है कि यहाँ बदबू इतनी होती है कि आम नागरिक बरियातरा मोहल्ले से गुजरना पसंद नही करते हैं। लोग रास्ता बदल के निकलते हैं। बरियातरा निवासी इस बात को लेकर नगर निगम को कई बात सुचित कर चुके हैं इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी अपनी आंख और कान बंद करके ऑफिस में ऐसी में बैठे रहते हैं जैसे इन्हें इससे कोई सरोकार ही नहीं है। निचले स्तर के कर्मचारी भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं। बरियातरा मोहल्ला के निवासी बदबू और कूड़े की गंदगी से बीमार हो रहे हैं जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। ​घनी आबादी व मुख्य सड़क पर कचरा घर बनाने से राहगीर व रहिवासी परेशान, कचरे की बदबू से फैल रही हैं भयंकर बीमारियां | New India Timesस्थानीय निवासियों ने NIT संवाददाता को बताया कि  हमारे घर हमारे रिश्तेदार भी आना पसंद नहीं करते हैं,  वजह पूछी तो मालूम हुआ कि कूड़े घर की बदबू लोगों के घरों के अन्दरकतक फैली रहती है। कूड़े घर की वजह से यहां के निवासी बहुत परेशान हैं। यह कूड़ा घर बिल्कुल चलती रोड पर बनाया गया है। वाहन सवारों को गाड़ी पकड़ने से पहले उस कूड़े घर को पार करना पड़ता है। वहीं जानवर भी कूड़े में अपना भोजन तलाश करते अक्सर दिखते हैं, जिससे रोड पर जाम भी लग जाता है। वहीं कूड़ेरघर के समीप ही सार्वजनिक शौचालय भी बना हुआ है जिसकी महीनों सफ़ाई नहीं होती है। इन गंदगियों के चलते बरियातरा के निवासी बहुत परेशान हैं। ​घनी आबादी व मुख्य सड़क पर कचरा घर बनाने से राहगीर व रहिवासी परेशान, कचरे की बदबू से फैल रही हैं भयंकर बीमारियां | New India Timesउन्नाव गेट बरियातरा निवासियों का कहना है की क्या यही स्मार्ट सिटी झाँसी की पहचान है कि माता के दर्शन पूजा अर्चना भी कूड़े और बदबू के बीच में जाकर ककरना पड रहा है?  

लोगों का कहना है कि बरसात में तो यहां बहुत बदबू कीचड़ भी हो जाता है, इसके चलते बच्चों मलेरिया,  डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।  इस कूड़े घर की वजह से बरियातरा निवासी नगर निगम की उदासीनता व लापरवाही से बहुत परेशान हैं। कई बार नगर निगम को लिखित रुप में शिकायत पत्र भी दीजा चुकी है लेकिन नगर निगम के अधिकारी हर बार आश्वाशन देकर चलता कर देते हैं। बरियातरा निवासियों ने नगर निगम से तत्काल इस कूड़ा घर को हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि इसे नहीं हटाया गया तो वह उग्र धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की होगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading