गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

उनाव पुलिस ने पकड़ी हथियारों की खेप, अवैध हथियारों के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुख़बिर की सूचना पर से उनाव पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ़्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी संतोष परिहार और जयेंन्द्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया हैं पकड़े गए आरोपियों की गिरफ़्तारी राजापुर नहर के पास से हुई पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने एक बोरी में भरे अवैध हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली हैं। पूर्व में भी हथियारों की सप्लाई करते हुए पकड़ा जा चुका हैं आरोपी। एसपी वीरेंद्र मिश्रा के निर्देश पर उनाव थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर की कार्यवाही।
बरामद मसरूका:- पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक 12 बोर की बंदूक, एक 12 बोर अधिया,एक 315 बोर की शार्ट बट बंदूक दो 315 बोर के देशी कट्टे और 04 जिंदा कारतूस भी आरोपियों के कब्जे से जब्त कर लिए हैं।
