डकैती की योजना बनाते हुए 07 सशस्त्र बदमाशों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

डकैती की योजना बनाते हुए 07 सशस्त्र बदमाशों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना तिरला क्षेत्रांतर्गत “जिओ पेट्रोल पम्प” पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 07 सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पूछताछ में गिरफ्तारशुदा 03 आरोपियों के द्वारा 6 दिन पूर्व माफीपुरा रोड पर 02 फायनेंस कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात करना कबूला किया, पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में कुल मश्रुका कीमती 4,00,000/- रुपये को किया जप्त।

सायबर सेल व थाना तिरला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए फोरलेन चिकल्याफाटा पुलिया के पास से 07 हथियार से लेस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपीगण मध्य रात्रि में तिरला फोरलेन स्थित जिओ पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे थे। टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 03 जिंदा राउंड, 01 देशी 12 बोर का कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस, 02 पल्सर मोटर सायकल, 01 धारदार फलिया, 01 लोहे की टामी, 50 ग्राम मिर्च की पुडिया कुल मश्रुका कीमती 3,40,000/- रुपये को किया जप्त।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों में से 03 आरोपियों ने पूछताछ में 06 दिन पूर्व फायनेंस कंपनी के मोटर सायकल पर जा रहे 02 कर्मचारियों को माफीपुरा रोड़ पर गाड़ी रोककर, लूटपाट करने की वारदात को कबूल किया।

पुलिस टीम द्वारा लूट का मश्रुका में नगदी 35,000/- रुपये, 01 सेमसंग कंपनी का टेबलेट, 01 स्केनर मशीन कुल मश्रुका कीमत 60,000/- रुपये को भी किया जप्त।

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती, लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./ एस.डी.ओ.पी. महोदय, थाना प्रभारियों को साथ-साथ सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 16.04.2024 को थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना तिरला क्षेत्रांतर्गत फोरलेन चिकल्या फाटा पुलिया के पास 6-7 लोग हथियार लेकर डकैती की योजना बना रहे है।

थाना प्रभारी तिरला द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आनंद तिवारी, सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

सायबर सेल व थाना तिरला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चिकल्या फाटे पुलिया के पास घेराबंदी आई जिओ पेट्रोल पम्प पर मध्य रात्रि में डकैती डालने के लिए एकत्रित होने की बात कबूल की। टीम द्वारा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना तिरला में अपराध क्रमांक 80/24 धारा 399, 402 भादवि व 25(1-A), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. अरुण पिता रामसिंह डामोर जाति भील उम्र 19 साल निवासी हिम्मतगढ़ थाना कोतवाली जिला धार
2. दयाराम पिता गेंदालाल गामड जाति भील उम्र 19 साल निवासी माफीपुरा थाना तिरला जिला धार
3. करण पिता माधु डामर जाति भील उम्र 19 साल निवासी माफीपुरा थाना तिरला जिला धार
4 . हेमराज पिता वेस्ता अलावा जाति भिलाला उम्र 27 साल निवासी रेशम केन्द्र हिम्मतगढ़ थाना कोतवाली जिला धार
5 . कुलदीप पिता परमानंद निनामा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ थाना कोतवाली जिला धार
6 . प्रदीप पिता परमानंद निनामा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम हिम्मतगढ़ थाना कोतवाली जिला धार
7. शुभम पिता राधेश्याम शर्मा जाति सुतार उम्र 25 साल निवासी गंजीखाना थाना कोतवाली जिला धार

जप्त मशरूका विवरण:-
1 आरोपी अरुण के कब्जे से 1 पुडिया में 50 ग्राम मिर्ची, 01 पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 11 ZF 0265

कुल मश्रुका कीमत 3,40,0000 रुपये
2 आरोपी दयाराम के कब्जे से 01 पिस्टल मय 03 जिंदा राउंड
3 आरोपी करण के कब्जे से 01 धारदार लोहे का फालिया
4 आरोपी हेमराज के कब्जे से 01 देशी 12 बोर का कट्टा व 01 जिंदा कारतूस
5 आरोपी कुलदीप के कब्जे से 01 लकडी का लठ
6 आरोपी प्रदीप के कब्जे से 01 लोहे की टामी
7 आरोपी शुभम के कब्जे से 01 पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर की व 01 टार्च।

गिरफ्तार आरोपियो से पूछतांछ करते 03 आरोपियो 1. करण 2. अरुण 3. शुभम ने पुलिस टीम को बताया कि उन्होने 06 दिन पूर्व माफीपुरा रोड़ पर मोटर सायकल से जा रहे 02 युवको को डरा-धमका कर पैसो से भरा बैग, 01 सेमसंग कंपनी का टेबलेट, 01 स्केनर आदि लूटा था, जिसका मिलान थाना तिरला में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 75/2024 धारा 392 भादवि से हुआ।

टीम द्वारा आरोपी करण, अरुण व शुभम की निशादेही से उपरोक्त लूट में गया मश्रुका में नगदी 35,000/- रुपये, 01 सेमसंग कंपनी का टेबलेट, 01 स्केनर आदि कुल मश्रुका कीमती 60,000/- रुपये को भी जप्त कर प्रकरण सदर में तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी ली गई है।

दिनांक 11.04.2024 को फरियादी विजय पिता जोगेन्द्रसिंह विश्वकर्मा निवासी त्रिमूर्ति कालोनी धार ने अपने साथी अमन मण्डल के साथ थाना तिरला में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भारत फायनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दिनांक 11.04.2024 को कंपनी के समूह लोन की किस्त वसूल कर अपनी मोटर सायकल से हिम्मतगढ़- माफीपुरा से धार आ रहे थे। सुबह करीब 10 बजे 01 पल्सर मोटर सायकल पर 03 अज्ञात बदमाश आए और डरा-धमकाकर पैसों से भरा बैग, 01 सेमसंग कंपनी का टेबलेट छिन कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशों कोके विरूद्ध थाना तिरला में अपराध क्रमांक 75/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आनंद तिवारी, सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा, उनि राजेन्द्र सिंह सिंगोड़, प्रआर. महेन्द्र, प्रआर. कमल, प्रआर. भोपालसिंह, आर. भारतसिंह, आर. असद, आर. अनारसिंह, आर. भरतसिंह, आर. मुलसिंह, आर. गोविंद व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. राहुल जायसवाल, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी, आर. रोहित नरगावे, आर. तरुण सिंह बैस, थाना कोतवाली धार से सउनि हेमंत राजपुरोहित, प्रआर. अरविंद सिंह चौहान, प्रआर. प्रदीप पाटिल का विशेष योगदान रहा है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल धार टीम की मुख्य भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा समूची टीम को नगद ईनाम देने की उद्घोषणा की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading