वैक्सीन लगवाने से पहले क्या-क्या रखें ध्यान: डॉ रामकेश सिंह परमार | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

वैक्सीन लगवाने से पहले क्या-क्या रखें ध्यान: डॉ रामकेश सिंह परमार | New India Times

वैक्सीन लगवाने से पहले क्या क्या ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ रामकेश सिंह परमार ने बताया कि…

1) 18 साल से ऊपर सभी लोग वैक्सीनेशन जरुर लगवाए और एक महीने के अंतराल पर दोनों डोज़ आवश्यक रूप से लें।

2) वैक्सीन लगवाने तभी जाएं जब आप एकदम अच्छा महसूस कर रहे हों। अगर आपको बुखार, बदनदर्द या खांसी हो तो वैक्सीन लगवाने नहीं जाएं बल्कि पहले कोरोना की जांच करवाएं। जाँच रिपोर्ट अगर नेगेटिव आये तो उसके दो हफ्ते बाद जब एकदम स्वस्थ हों तभी वैक्सीन लगवाने जायें।

3) बीपी के मरीज भी वैक्सीन लगवा सकते है लेकिन वैक्सीन लेने से पहले बीपी का कंट्रोल होना जरूरी है। वैक्सीन वाले दिन बीपी की दवा खाकर ही घर से निकलें।

4) डायबिटीज (शुगर) के मरीज भी वैक्सीन लगवा सकते हैं लेकिन वैक्सीन से पहले शुगर का कंट्रोल होना जरूरी हैं। वैक्सीन वाले दिन शुगर की दवा जरूर लें और घर से खाना खाकर ही निकलें।

5) दिल (हार्ट), बीपी, डायबिटीज के मरीज जो aspirin, clopidogrel ले रहे हैं वो भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के लिये दवा बंद करने की जरूरत नहीं है।

6) टीबी के मरीज भी टीबी की दवा शुरू होने के 2 हफ्ते बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं।

7) जो मरीज warfarin ले रहे हैं उन्हें कुछ दिन के लिए दवा रोकने की जरूरत पड़ सकती हैं। वैक्सीन लगवाने से पहले PTINR की जाँच जरूर करवा लें।

माहवारी के समय भी वैक्सीनशन करा सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए। स्तनपान कराने वाली महिलायें वैक्सीन ले सकती हैं।

9) माइल्ड एलर्जी की समस्या वाले मरीज वैक्सीन लगवा सकते हैं। किसी भी दवा या खाने की चीज़ से कभी सीरियस एलर्जी हुआ हो तो ऐसे मरीजो को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।

10) अस्थमा के मरीज भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। सिर्फ सीरियस एलर्जी की समस्या वालों को वेक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।

12) वैक्सीन लेने के 1-2 दिन बाद माइल्ड फीवर, बदन दर्द, इंजेक्शन की जगह पर दर्द इत्यादि चीज़े हो सकती हैं। वो भी paracetamol लेने के बाद पूरी तरह ठीक हो जाती हैं।

13) अगर ऊपर लिखी हुई पूरी सावधानी बरती हैं तो कोई सीरियस रिएक्शन होने का खतरा लगभग नहीं के बराबर होता है।

14) वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना होने की संभावना 80% तक कम हो जाती हैं और गंभीर बीमारी होने का खतरा 99% तक कम हो जाता है।

केस नम्बर 1- कुछ दिन पहले एक प्रोफेसर साहब और उनकी वाईफ दोनों को कोरोना हुआ। चुकि प्रोफेसर साहब वैक्सीनेशन ले चुके थे और वाइफ नहीं लिया थ। प्रोफेसर साहब सिर्फ माइल्ड सिम्पटम्स के बाद ठीक हो चुके हैं। वाइफ को हॉस्पिटल में एडमिशन के बाद भी बचाया नहीं जा सका।

केस नम्बर 2- मेरे दो एमबीबीएस के बैचमेट वैक्सीन के दोंनो डोज़ ले चुके थे। दोनों को कोरोना तो हुआ लेकिन दोंनो घर पर ही 3-4 दिन में ठीक हो गए। दोनों में से एक ने भी ना तो कोई काढ़ा पिया और ना ही कोरोनिल ली। दोनों ने पेरासिटामोल, ivermectin जरूर ली थी। दोनों माइल्ड केस थे तो dexa और medrol लेने की जरूरत नहीं पड़ी।

15) वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनना और सामाजिक दूरी ना भूलें।
वैक्सीन के दोनों डोज़ लेने के 14 दिन बाद ही इंफेक्शन से बचाने की क्षमता सबसे अधिक होती है।

वैक्सीन लगवाने से पहले क्या-क्या रखें ध्यान: डॉ रामकेश सिंह परमार | New India Times

डॉ रामकेश सिंह परमार (गोल्ड मेडलिस्ट) MBBS MD DNB FNB FIDM
SMS MEDICAL COLLEGE JAIPUR
Astt Professor Medicine
Consultant Physician & Infectious Diseases Expert


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading