चप्पल गोदाम में भीषण आगजनी,  पांच गोदाम जलकर राख | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​चप्पल गोदाम में भीषण आगजनी,  पांच गोदाम जलकर राख | New India Timesभिवंडी तालुुका के  काल्हेर ग्राम पंचायत सीमा अंतर्गत  अरिहंत कंपाउड स्थित  कॅट वॉक नामक सुप्रसिद्ध चप्पल, बूट बनाने वाली कंपनी के गोदाम में सुबह भीषण आग लग गई। इस भीषण आगजनी में पांच गोदाम जलकर राख हो गये। गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है, संयोगवश सुबह का समय  था  इसलिए  मजदूर नहीं थे इसलिए किसी  प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। 

गौरतलब है कि  भिवंडी ठाणे रोड पर काल्हेर  ग्राम पंचायत सीमांतर्गत बडी संख्या में गोदाम व्यवसाय संचालित है। वहीं अरिहंत कंपाउंड  स्थित  E 3 नामक इमारत के पहले मंजिले पर कॅट वॉक नामक सुप्रसिद्ध चप्पल बूट बनाने वाली कंपनी का गोदाम है जिसमें बडी मात्रा में  माल रखा हुआ था। इस गोदाम में  आज सुबह  6:30 बजे आग लग गई लेकिन लगभग 9 बजे   आगजनी की जानकारी  भिवंडी अग्निशमन दल को पुलिस  नियंत्रण  कक्ष द्वारा  प्राप्त हुई। जानकारी मािलते ही तुरंत अग्निशमन दल की टीम  घटनास्थल पर पहुंची परंतु आग पहले  मंजिले पर लगी हुई थी जिस कारण बडे  पैमाने पर  धुआँ  निकल रहा था और उक्त स्थान तक पहुंचने के लिए रास्ता न मिलने के कारण इमारत के  बाहर की  खिड़की तोडकर वहीं से पानी मारकर आग    बुझाने का  प्रयास किया।​चप्पल गोदाम में भीषण आगजनी,  पांच गोदाम जलकर राख | New India Times
उक्त भीषण आगजनी को देखते हुए पुलिस ने भिवंडी अग्निशाम दल की सहायता  के लिए  कल्याण , उल्हासनगर , ठाणे के  अग्निशामन दल से सहायता मांगी। उक्त सभी अग्निशमनलदल भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर नियंत्रित करने के लिए अथक प्रयास शुरू कर दिया,  परंतु यहां पानी  उपलब्ध न होने के पश्चात अधिकांश रूप से  अग्निशामन दल जवानों को पानी के लिए रुकना पडता था। उक्त अवसर पर अग्निशामन दल प्रमुख डी . एन . सालवे, नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  सुरेश जाधव सहित बडी संख्या में पुलिस  बंदोबस्त के साथ स्तिथिति नियंत्रित करने के लिए उपस्थित थे। इस दरम्यान पानी की कमी  व धुआं के कारण आग बुझाने में भारी अड़चन आई। यह जानकारी  डी . एन . सालवे द्वारा मीडिया को दी गई।

 बतादें कि  भिवंडी तालुका के  ग्रामीण क्षेत्रों में  भारी संख्या में गोदाम व्यवसाय संचालित हैं परंतु  अग्निशामन दल की  व्यवस्था न होने के कारण हर समय  आग बुझाने की जवाबदारी भिवंडी महानगरपालिका अग्निशामन दल को निभानी पडती है। इसलिए अग्निशामन दल पहुंचने तक आगजनी की घटना के कारण  बडे पैमाने पर आर्थिक  व जनहानि  हो जाती है। इसलिए उक्त क्षेेत्र पर नियंत्रण के लिए    एमएमआरडीए द्वारा अग्निशामन दल की  व्यवस्था किये जाने की मांग क्षेत्र वासियों द्वारा जोर पकड रही है। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading