मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 7 मजदूरों की मौत, 19 घयाल, मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 7 मजदूरों की मौत, 19 घयाल, मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल | New India Times

धुले तहसील के धुले -औरंगाबाद महामार्ग पर मजदूरों से खचाखच भरी महिंद्रा पिकअप वाहन ब्रिटिश कालीन पुल से नदी में नीचे गिरने के कारण सात मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 19 मजदूर बुरी तरह से घयाल हो गये। बताया गया है कि यह सड़क दुर्घटना शनिवार तड़के एक बजे घटित हुई है। मध्यप्रदेश के गन्ना मजदूर ठेकेदार के द्वारा पिकअप वाहन में भेड़ बकरी की तरह ठोस कर गन्ना कटाई के लिए उन्हें बिठा कर उस्मानाबाद ले जा रहे थे इसी बीच धुलिया तहसील के विचुर गाव नदी पुलियाँ से खराब रास्ते के कारण वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण पिकअप नदी में जा गिरी।

मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 7 मजदूरों की मौत, 19 घयाल, मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल | New India Times

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा तहसील के धवल्यागिर निवासी करीब दो दर्जन से भी अधिक मजदूरों को एम एज 25
२५.P-३७७० सवार करा कर धूलिया तहसील के शिरूड चौराहा के आगे विचुर इलाके की बोरी नदी पर खराब सड़क के कारण वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के पानी में जा गिरा जिसमें पुरूष – ०१, महिला – २,पुरुष जाति के हैं इसमें छोटे 5 बच्चे शामिल हैं१) रितेश लेदाराम आर्य ०६ महीने (फिर्यादी का पुत्र), २) जिन्याबाई अंबु पावरा १३ वर्ष, ३) मियाली लेदाराम आर्य २३, (फिर्यादी की पत्नी) ४) रविना लेदाराम आर्य वय ०५ वर्ष (फ़ियादी का पुत्री), ५) करण
सेवासिंग बारेला ३ वर्ष, ६) हरमसिंग सेवासिंग बारेला ०५ वर्ष, ७) लालसिंग अंब पावरा २० वर्ष निवासी धवल्यागिरी ता.सेंधवा जि. बडवाणी (मध्य प्रदेश) मृतक हुए हैं।
इस हादसे में पांच व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमें एक लड़का दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 7 मजदूरों की मौत, 19 घयाल, मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल | New India Times

०१) रेलबाई ऊर्फ रेखा सेवासिंग बारेला १८ वर्ष निवासी धवली ता.सेंधवा जि. बडवनी को कमर में पसलियों में मार लगी है। घायलों में गुडडीबाई तुफानसिंग बारेला ३०, रंध्या तुफानसिंग बारेला १४ राजेश तुफानसिग बारेला १० वर्ष भरूबाई तुफानसिंग बारेला देवलसिंग सुरजी बारेला 35, दना रेवलसिंग बारेला ०७ वर्ष, सेवासिंग नवलसिंग बारेला ३० ,रूना देवलसिंग बारेला ०४ वर्ष, गांजुबाई रेवलसिंग बारेला ३०, लेदाराम गरदान आर्य ३०, सेवाबाई लेदाराम आर्य ३ वर्ष, तुफानसिंग मालसिंग बारेला ३५ , मोखनी हिरालाल पावरा २८,हिरालाल अबु (अंबाराम) पावरा ३१, उर्मिला हिरालाल पावरा०८ महिने , बुनाबाई रेवसिंग बारेला १२ वर्ष ,धरमसिंग सेवासिंग बारेला ०८ वर्ष, बाबुलाल रेवलसिंग बारेला ०३ वर्ष, सुरेश तुफानसिंग बारेला ०८, सुरजबाई तुफानसिंग बारेला ३ वर्ष, रोहिताबाई तुफानसिंग बारेला ०८ वर्ष, लालसिंग रेवलसिंग बारेला १० वर्ष, शिलटया रेवलसिंग घयाल हुए जिन्हें तत्काल ग्रामीणों ने उपचार हेतु जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है वही पर मजदूरों से भारी वाहन चाल MH-२५-P-३७७० सागर भारत तांबारे निवासी आंदोरा, ता.कळंब, जि. उस्मानाबाद फरार हो गया है औरमजदूरों को ले जाने वाला ठेकेदार किरण कवडे व सुजीत तांबारे घटनास्थल से फरार हो गए हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading