लावारिस हालत में खड़ी मिली आईसर ट्रक को पुलिस ने किया जब्त | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

लावारिस हालत में खड़ी मिली आईसर ट्रक को पुलिस ने किया जब्त | New India Times

आंबुआ पुलिस थाना आंबुआ के अंतर्गत ग्राम आंबी के चौकीदार फलिया में एक लावारिस खड़ी आईसर वाहन की सुचना पशु चराने गए ग्वाल बच्चों ने गांव के चौकीदार को दी। सूचना पर चौकीदार एवं ग्राम के व्यक्ति द्वारा थाना अाम्बुआ को सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी विकास कपीस ने तुरंत एक्शन लेकर बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक एवं दो जवानों को घटना स्थल की ओर भेजा एवं जांच करने को कहा।
प्रधान आरक्षक शांतिलाल उपाध्याय क्रमांक 189 अपने सहयोगी आरक्षक गणपत सिंह एवं उदय सिंह के साथ चौकीदार मुनिया पिता भुवानसिंह एवं मुकाम पिता जुरसिंह, चौकीदार फलिया को लेकर ग्राम आंबी (पस्टार) के जंगल में जहां पर लावारिस रूप से आईसर वाहन क्रमांक जीजे 06 एटी 5682 जिसका चेचिस नंबर एम एल 233hrcoda078741 एवं इंजन नंबर E483cdda600322 है खड़ा था, जिसके आसपास सभी जगह पर पुछताछ की गई मगर कोई वारिस या ड्राइवर नहीं मिलने पर लावारिस आयसर को पंचनामा बनाकर जिसके अगले दोनो पहिये जाम थे जैसीबी की मदद से पुलिस थाने पर खड़ा किया गया।
धारा 41(1)102 जा.फो. के तहत गाड़ी को जप्त किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading