मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव जनपद पंचायत मुख्यालय से करीबी ग्रामीण अंचल दातलावादी के माता दफाई क्षेत्र में स्थित शासकीय नल जल योजना की पाइपलाइन पिछले दिनों फूट गई जिससे वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक पीने युक्त पानी क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं कुएं एवं हैंडपंपों का पानी पाताल पहुंच चुका है। क्षेत्रवासी पीने युक्त पानी के लिए यहां वहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं दूर-दूर से पीने का पानी लाना मजबूरी बन गया है। आपको बता दें शासकीय कुआं में पर्याप्त पानी नहीं जुड़ने के चलते कई घरों में अप्रैल माह से ही नल में पानी आना बंद हो गया है। पंचायत द्वारा चलाई जा रही है नल जल योजना अभी से ही दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है पिछले साल ही कुएं का गहरीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया था उसके बाद भी पानी की गंभीर समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है पंचायत के जिम्मेदारों को पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर गर्मी के इन दिनों व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे क्षेत्रवासी पानी के लिए यहां वहां भटकने को मजबूर ना हो पंप ऑपरेटर ने बताया कि पाइपलाइन सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है जल्द ही पानी सप्लाई बाहल की जाएगी। जनपद मुख्यालय से करीबी ग्रामीण अंचल में यह हाल है तो और जगह क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.