राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देश में होने जा रहे लोकसभा के ये चुनाव बहुत ही रोचक हो गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी पहले 2 घंटे सोते थे, अब 6 घंटे सोते हैं और तीसरा चरण हो जाए तो 24 घंटे जागेंगे। मोदी आप 10 साल सत्ता में रहे देश के लिए आपने क्या किया, इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने लाना चाहिए। मोदी जी महंगाई, बरोजगारी, महिला अत्याचार, किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। मोदी राज में 10 साल में अभी तक जो हुआ है, आपके सामने है, मोदी जी उसका जवाब नहीं देंगे। देश की स्थिति भयावह है, इस देश में हर एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, आंकड़ा संसद के पटल पर रखा गया, एक दिन में तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं, देश में 1 घंटे में चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, यानि 24 घंटे में 100 बलात्कार की घटनाएं। इस देश का प्रधानमंत्री इन तमाम बातों पर कोई बात नहीं करता।
उन्होंने मोदी से सवाल उठाया देश की जनता ने 10 साल तक आपकी गारंटी पर विश्वास किया है, मोदी कहते थे 40 साल का रिकार्ड टूटेगा, मोदी जी ने रिकार्ड जरूर तोड़ा 10 साल में बेरोजगारी बढ़ी है, देश में लाखों पद खाली हैं, रोजगार के लिये युवा भटक रहा है। बीते 5 सालों में ऐसी बीमारी हमारे सामने आईं जिसका नाम है पेपर लीक की बीमारी, जिससे होनहार बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ।
उन्होंने कहा कि मोदी मंगलसूत्र के बारे में कहते हैं, बच्चों के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में मंगलसूत्र बिकते हैं, कोविड के दौरान मंगलसूत्र बिकते हैं, बीमारी में मंगलसूत्र बिकते हैं। मोदी जी को मंगलसूत्र के बारे में बात करना शोभा नहीं देता। हमारा न्याय पत्र पढ़े बगैर ही इस तरह देश का राजा झूठ बोल रहा है उसे यह शोभा नहीं देता, इतना ही नहीं देश के कोने-कोने में जाकर झूठ बोला जा रहा है। मोदी जी मुसलमान की बात करते हैं, जबकि हमारे न्याय पत्र में मुसलमान शब्द का उपयोग कहीं नहीं किया गया है। मोदी जी ने इन 10 सालों में केवल झूठ की गारंटी देश की जनता को दी है। मोदी जी इसलिए परेशान है कि उन्होंने 10 साल में जो किया वह बताने के लिए उनके पास कोई जबाव नहीं है। इसलिए मोदी जी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।
हमारे न्याय पत्र को बनाने के लिए वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पहली पदयात्रा के दौरान 4000 किलोमीटर पैदल चले और उसके बाद 6500 किलोमीटर की दूसरी यात्रा की, कुल 11000 किलोमीटर चलकर लोगों से संवाद करके सबसे बातचीत करके कांग्रेस का न्याय पत्र तैयार किया गया है। जिसका जवाब मोदी के पास हो ही नहीं सकता। हमने अपने न्याय पत्र में देश के नौजवानों को 1 लाख पद भरने की गारंटी दी है, हमने पक्की नौकरी देने की गारंटी दी, अमित शाह कहते हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी से डर गए, मोदी और अमित शाह 4 किलोमीटर भी चल कर दिखाएं राहुल गांधी जी 11000 किलोमीटर गर्मी में सर्दी और बरसात में चले, भाजपा के पास मुद्दे क्या हैं, क्या यह मुद्दे हैं मंगलसूत्र, मटन, मछली, मुसलमान, पाकिस्तान, इन मुद्दों से आखिर देश पर क्या असर पड़ता है। आज बेरोजगारी का असर हमारे घरों पर है, जिसका असर हर वर्ग को झेलना पढ़ रहा है, वह आपके सामने है, महिलाओं को घर के बाहर निकलने पर जो झेलना पड़ रहा है वह आपके सामने है। राहुल गांधी और खरगे ने इस चुनाव को मुद्दों पर लेकर आ गए। मोदी और अमित शाह हमारे न्याय पत्र का प्रचार कर रहे हैं उसके लिए हम उन्हें साधुवाद देते हैं, मोदी ने घर-घर में हमारे न्याय पत्र को चर्चा का विषय बना दिया है।
इतनी बौखलाहट है हमारे न्याय पत्र में हमने एमएसपी कानून की बात की, हमने 30 लाख पदों को भरने की बात की, हमने युवाओं को नौकरी की बात की, हर महिला को 100000 सालाना देने की बात की, आप लोग हमारा हमारा न्याय पत्र पढ़ियेगा, मोदी जी 10 साल तक राहुल गांधी की माला जपते रहे, राहुल गांधी ने आज यह किया, आज वह किया, इस तरह का कार्य सरकारों का नहीं होता, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि इसके साइड इफेक्ट है, 52 करोड़ का चंदा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मोदी ने लिया है, सिप्ला कंपनी से कितना चंदा लिया आप कल्पना नहीं कर सकते। पता नहीं इस कंपनी ने पीएम केयर फंड को कितना पैसा दिया। इस 10 साल में कितना पैसा जुटाया, कैसे अपने उद्योगपति मित्रों पर लुटाया गया हमारी और आपकी जान पर खेल कर लुटाया गया। कोविड के दौरान हमने अपनी जान गवायी, गंगा मैया में कितनी लाश है तैर रही थी आज तक इन्होंने इसका हिसाब नहीं दिया। मैं 15 राज्यों से होकर आज 16 वें राज्य में आया हूं चारों तरफ बीजेपी के प्रति गुस्सा है। राजा झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.