डी एल एड का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए हुआ अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

डी एल एड का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए हुआ अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

डी एल एड का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर में अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने इस मौके पर प्रशिक्षुओं का आवाहन किया कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और अनुभवों का प्रयोग करके विद्यालय को बेहतर बनाने के साथ छात्रों में समाज के प्रति संवेदनशीलता और नैतिक मूल्यों का विकास करने का भी प्रयास करें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा क्योंकि अच्छे नागरिकों से ही बेहतर समाज का निर्माण होता है इसलिए अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वाहन करें। इस अवसर पर प्रशिक्षक अनवर अली ने कहा कि शिक्षकों को सदैव अध्ययन शील रहना चाहिए क्योंकि समय-समय पर नई शिक्षण विधियां और तकनीक विकसित होती रहती हैं, शिक्षकों को प्रतिदिन नवाचार करते रहना चाहिए इससे क्षमताओं का विकास होता रहता है और कार्यशैली में भी सुधार होता रहेगा। इस मौके पर प्रशिक्षक योगेश कुमार सिंह ने शिक्षकों के व्यवहार का, शिक्षण के प्रभाव पर चर्चा करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रामचंद्र वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, नेमिका वर्मा, समाजसेवी जेड आर रहमानी, बदर मियां, अशोक कुमार अवस्थी, मोहम्मद रईस अंसारी आदि मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading