मंदिर - मस्जिद, चर्च समेत कई धार्मिक स्थानों के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने दी करोड़ों की सौगात | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:मंदिर - मस्जिद, चर्च समेत कई धार्मिक स्थानों के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने दी करोड़ों की सौगात | New India Times

झाबुआ के पाॅलिटेक्निक काॅलेज मैदान पर करीब 30 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत गरीब परिवारों को पट्टों का वितरण किया गया।

बीते 15 साल तक भाजपा की सरकार रहीं केवल घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं हुआ, भाजपा से 15 साल बाद बीमारू प्रदेश की कमान अब मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को दी है, उस समय सरकार की तिजौरी खाली थी,
हमारी सरकार की सबसे बड़ी चुनौती कृषि के क्षेत्र में थी,
मप्र में 70 प्रतिशत किसानों वाले क्षेत्र में मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक घंटे के भीतर प्रदेश के किसानों के 2 लाख रूपए तक के कर्ज माफी की घोषणा की।
आगामी 2 महीने में विधानसभा चुनाव होना है, आप इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं एक-एक गांव की समस्या का समाधान होगा। कांग्रेस के 10 महीने के कार्यकाल को देखते हुए मतदान करें और चुनाव में सही प्रत्याशी का चयन करें, उक्त बात अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कही।

मंदिर - मस्जिद, चर्च समेत कई धार्मिक स्थानों के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने दी करोड़ों की सौगात | New India Times

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जय किसान समृद्धि योजना के प्रमाण-पत्र वितरण एवं मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत गरीब परिवारों को पट्टा वितरण समारेाह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे बताया कि किसानों को मक्का के लिए 250 रूपये बोनस हमारी सरकार ने दिया और आगामी दिनों में गेहूं पर भी किसानों को 160 रूपये बोनस दिया जाएगा। हमारी सरकार का उद्देष्य प्रदेश में नई क्रांति लाने का है। पहले प्रदेश के बुजुर्गों और युवाओं की सोच कुछ और थी और अब कुछ और है, हमने बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन शुरू की साथ ही नौजवान जो आज तरक्की चाहता है, कम्प्यूटर और इंटरनेट पर कार्य करना चाहता है, उनके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाएं।
आज मप्र और देश में रोजगार ही सबसे बड़ी चुनौती है।
मप्र में रोजगार के लिए योजनाएं कांग्रेस सरकार ने शुरू की। मेरा उद्देश मप्र में नई सोच से परिवर्तन लाना है।
झाबुआ विधानसभा मे कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाये
मंच से मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने बताया कि आगामी 2 महीनो के भीतर झाबुआ विधानसभा में उप चुनाव होना है
उसमें आप ईमानदार और सहीं प्रत्याशी तथा पार्टी का चयन करे, अर्थात कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमतों से विजयी बनाएं।मंदिर - मस्जिद, चर्च समेत कई धार्मिक स्थानों के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने दी करोड़ों की सौगात | New India Times

कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए सोचती है !
और उनके विकास के लिए अग्रणी है।
आप आने वाले चुनाव में भाजपा के बीते 15 साल और कांग्रेस के वर्तमान 10 महीने के कार्यकाल ओर प्रगति को देखकर वोट करे।
झाबुआ के व्यापारियों को भी अब समझना होगा कि उनके हित के लिए कौन कार्य कर रहा है। अंत में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आपको एक बार फिर झाबुआ का इतिहास बदलना है, जिस तरह से आपने थांदला और पेटलावद, आलीराजपुर और जोबट में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाया,
उसी तरह झाबुआ उपचुनाव में भी सही प्रत्याशी का चयन करना है, ताकि झाबुआ विधानसभा निरंतर प्रगति और विकास के मार्ग पर अग्रसर हो।
साथ ही झाबुआ का झंडा मप्र विधानसभा मे भी लहरा सके।मंदिर - मस्जिद, चर्च समेत कई धार्मिक स्थानों के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने दी करोड़ों की सौगात | New India Times

असली मामा शिवराजसिंह चैहान नहीं बल्कि कमलनाथ है मध्यप्रदेश शासन के पर्यटन विकास प्राधिकरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह (हनी बघेल ) ने कहा कि अब हमे झाबुआ विधानसभा की गलती सुधारना है
अब इस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं, स्वयं मैं इस विधासभा को गोद लेकर यहां विकास की गंगा बहा दी जाएगी प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारिफ करते हुए कहा कि जो पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकार ने नहीं किया,
वो कांग्रेस सरकार ने अपने 10 महीनों में करके दिखा दिया है। असली मामा शिवराजसिंह चैहान नहीं बल्कि कमलनाथ है।
झाबुआ विधानसभा के किसानों का 17 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ !
मप्र शासन के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हित में काम कर रहीं है। किसानों का कर्जा माफ कर यह सरकार ने साबित कर दिया है।
कांग्रेस सरकार और उसके मुख्यमंत्री कमलनाथ वचन-पत्र के अनुसार ही कार्य कर रहे है।
अब तक प्रदेश में 20 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है। जिसमें झाबुआ जिले के 40 हजार 480 किसान का करीब 330 करोड़ का एवं केवल झाबुआ विधानसभा के किसानों का ही 17 हजार करोड़ का कर्जा सरकार माफ कर चुकी है।
कांग्रेस सराकर ने बिजली बिल आधा कर दिया है।
आगामी समय में किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवान एवं खाद्य प्रसंस्करण योजना भी शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य बीमा योजना का पत्रकारों के साथ परिवारों को भी मिलेगा लाभ
मप्र शासन के जनसंपर्क, विधि एवं धर्मस्व विभाग मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र में कर्जा माफी की शुरूआत छिंदवाड़ा से की थी, छिंदवाड़ा की तरह ही वे झाबुआ का भी विकास भी करना चाहते है। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि 10 सितंबर रात को उन्होंने झाबुआ के राजा की महा आरती का लाभ लिया और दर्शन कर काफी सुकुन की अनुभूति की। इसके साथ ही उन्होनें बीती रात शहर के अन्य प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन किए। साथ ही बताया कि झाबुआ जिले में करीब 24 मंदिर शासकीय तौर पर संचालित हो रहे है। इनको ओर अधिक सुंदर बनाने के लिए करीब ढ़ाई करोड़ की राशी स्वीकृत की। इसके साथ ही बाबा देव स्थल और अन्य दार्शनिक स्थलों के लिए क्रमषः 10, 15 एवं 25 लाख रू. स्वीकृत किए। थांदला और पेटलावद के लिए भी 75- 75 हजार रू. देने, न्यायालय परिसर में वकीलों के शेड़ निर्माण के लिए 1 करोड़ की राशि देने एवं जनंसपर्क मंत्री होने के नाते पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा की राषि बढ़कार 4 लाख से 10 लाख किए जाने एवं पत्रकारों के साथ उनके परिवार को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलने की घोषणा मंच से की।
झाबुआ शहर की पेयजल समस्या निदान के लिए करीब 40 करोड़ की राषि पूर्व में की स्वीकृत
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) योजना के तहत झाबुआ शहर के गरीब परिवारों के करीब 469 हितग्राहियों को पट्टे दिए जाने के साथ आवास निर्माण हेतु राशि खातों में जमा की जाएगी।
गरीब परिवारों को पट्टा देने के लिए जिले में नए तरीके से सर्वे कार्य भी करवाया जाएगा। पात्र परिवारों का इस योजना का लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि झाबुआ शहर की मुख्य पेयजल समस्या के निदान के लिए करीब 40 करोड़ की राशि पूर्व में नगरपालिका परिषद के समारोह में उनके द्वारा स्वीकृत किए जा चुके है। जिसमें झाबुआ में करीब 20 किमी लंबी पाईप लाईन डलेगी और हर घर में नल कनेक्षन के साथ उसमें पानी भी होगा। गरीब के घर बच्चा होने पर 50 किलो अनाज देने की योजना
समारोह में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी ने मप्र में विधान सभा चुनाव से पूर्व जो किसानों की ऋण माफी का वादा किया था,
वह तत्काल पूर्ण कार्य किया है। साथ ही सरकार ने हर गरीब परिवार के यहां बच्चा होने पर 50 किलो अनाज देने एवं किसानों का कर्जा माफ करने जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बताई जिनका लाभ आज हितग्राहियों को मिल रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग झूठे बोल रहे है इनके बहकावे में अब नहीं आना है किसानों का कर्जा माफ हुआ। पूर्व सांसद ने समारोह में सभी से दोनो हाथ खड़े करवाकर पूछा कि आपका कर्जा माफ हुआ या नहीं, जवाब हां आया।
समारोह को पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा ने संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रसंशा में कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जो कहते, वह अवश्य करते है। आज सभी किसानों पर प्रदेश के मुखिया का आर्शिवाद हमेशा बना रहेगा।
पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने भी संबोधित करते हुए वर्तमान कांग्रेस सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की।भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया
समारोह का शुभारंभ अतिथियों का द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्यमंत्री श्री नाथ एवं अन्य मंत्रीगणों तथा जनप्रतिनिधियो का स्वागत कलेक्टर प्रबल सिपाह, जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा, एसडीएम अभयसिंह खराड़ी, नगर पालिका सीएमओ एल एस डोडिया, सीसीबी महाप्रबंधक पीएन यादव आदि ने किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत विधायकगण वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, सुश्री कलावती भूरिया, मुकेश पटेल, प्रताप ग्रेवाल, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता झाबुआ, महेश पटेल आलीराजपुर, कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्तात्रय हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, आचार्य नामदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार आदि ने किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं अन्य मंत्रीगणों का झुलडी एवं साफा पहनाकर तथा तीर-कमान भेंट किया एवं भुट्टे की टोकरियां भेंट की।
इस दौरान जिले की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप भगोरिया एवं आदिवासी नृत्यों की भी प्रस्तुतियां दी गई। मुख्यमंत्री शहरी आवास संबंधी क्लिीपिंग भी दिखाई गई।
30 करोड़ के विकास कार्यों की किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा समारोह स्थल पर आते ही सर्वप्रथम 30 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का षिलान्यास किया गया। समारेाह के अंत में जय किसान समृद्ध योजना के तहत किसानों को ऋ़ण माफी प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) के तहत पट्टे वितरण एवं अन्य कई योजनाओं के तहत लाभों का वितरण किया। समारोह में हजारों की संख्या में जिलेभर से आए ग्रामीणजन उपस्थित थे। समारोह स्थल पर बारिश की वजह से अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलेगी। अतिथियों के लिए तो मंच पर विशेष व्यवस्था की गई समारोह का सफल संचालन दूरदर्शन भोपाल से आइ्र्र सानिता अरणे एवं शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के व्याख्याता लोकेन्द्र सिंह चैहान तथा शिक्षक हरिश कुंडल ने किया।
अंत में आभार जिपं सीईओ संदीप शर्मा ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading