एक तरफा प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका और उसके मौसा को मारी गोली | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:एक तरफा प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका और उसके मौसा को मारी गोली | New India Times

लोग जब किसी से प्रेम करते हैं तो उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाते हैं लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब प्यार एक तरफा हो तो कभी-कभी यह घातक और जानलेवा भी बन जाता है। कुछ ऐसी मामला लखीमपुर खीरी में सामने आया है, जहा एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुस कर पहले तो प्रेमिका के मौसा को गोली मारी और उसके बाद प्रेमिका के ऊपर फायर दाग दिया।एक तरफा प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका और उसके मौसा को मारी गोली | New India Times

दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाने के औलियापुर गांव का है जहां पर शुभम शुक्ला नाम के युवक ने बीती रात एक लड़की से घर में एक तरफा प्यार का इजहार करने लगा और घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का प्रयास भी किया। लड़की और उसके परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो शुभम ने अपने साथियों के साथ आज सुबह 5:00 बजे लड़की के घर तमंचा लेकर घुसकर नल पर पानी पी रहे मौसा और लड़की पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए जिससे लड़की के मौसा मुन्ने शुक्ला के पीठ में गोली लगी और लड़की के पैर में गोली लगी, गोली लगने से मुन्ना शुक्ला की मौके पर मौत हो गई और लड़की को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है और नामजद 5 लोगों में से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य अभियुक्त शुभम मौके से फरार हो गया है।

By nit