फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच जिले में खाद्य रसद आपूर्ति विभाग व कोटेदारों की गठजोड़ से गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है और गरीब उपभोक्ता दर दर ठोकर खाने को मजबूर है, उनकी शिकायतें सुनकर भी जिमेदार अधिकारी अनसुनी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सारा खेल कोटेदार व डीएसओ कि मिलीभगत से खेला जा रहा है और गरीब उपभोक्ता अधिकारियों की चौखट पर गणेश परिक्रमा करने पर विवश नजर आ रहे हैं। आये दिन सैकड़ों कार्ड धारक कोटेदारो की मनमानी से परेशान होकर जिला खाध्य पूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर कोटेदारों की शिकायत लेकर आते हैं लेकिंन विभागीय मिलीभगत के चलते उन्हें कार्यवाही का आश्वाशन देकर टरका दिया जाता है। इतना ही नहीं जो उपभोक्ता ज्यादा प्रयास करता है उसके राशन को ही डिलीट कर दिया जाता है और उपभोक्ता शिकायती पत्रों का पुलिंदा बांध कर दरदर अधिकारियों की चौखट नापने को मज़बूर हो जाता है।
मोहल्ला दरगाह शरीफ निवासी नसरीन पत्नी मोहम्मद शफीक ने राशन कार्ड संख्या 118040016811 दिखाते हुए बताया कि मोहहले का कोटेदार साबिर अली यूनिट से 5 किलो राशन हमेशा कम देता चला आरहा है प्राथनी ने जब विरोध किया तब कोटेदार ने धमकी देते हुए उसका राशन कार्ड निरस्त करा दिया और कहा कि हम डीएसओ और सप्लाई इंपेक्टर को हर माह पैसे देते है तुम हमारा कुछ भी नही बिगाड़ पाओगी ऐसे ही एक और राशनकार्ड धारक राम छबीलें ने बताया की कोटेदार ने 10 किलो कम राशन देते हुए धमकाया जो दे रहे हो ले लो वरना दोबारा कुछ भी नही मिलेगा हमारी तो विभाग में मिली भगत है।
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में व्याप्त घोर भृस्टाचार की शिकायतें जिले के जिम्मेदार अधिकारियों तकभी पहुचती तो है लेकिन कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे अधिकारियों पर इसका कोई असर होता नही दिख रहा है।
जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी गरीब राशनकार्ड धारको की परेशानी योगी सरकार के सुशाशन के दावे की पोल खोल रही है।
