मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए हटाये गये स्पीड ब्रेकर ने ले ली एक व्यक्ति की जान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए हटाये गये स्पीड ब्रेकर ने ले ली एक व्यक्ति की जान | New India Times

थांदला नगर के सी एम राइस एवं पीएम श्री स्कूल के बाहर सड़क पर एक ट्राले GJ,05 BZ,0918
व मोटर साइकिल में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें आंगलियापाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवा बबलू भुर्जी गरवाल आगलिया पाड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद वहाँ लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है जिसमें वहाँ से नदारद स्पीड ब्रेकर व आस पास की खराब सड़क को कारण माना जा रहा है।
बताते हैं वीगत दिनों थांदला के इस स्कूली बच्चों व जनता के आवागमन के व्यस्ततम मार्ग व बायपास के चौराहे से हटाए गए गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) से दुर्घटना की आशंका जताते हुए इन्हें पुनः लगाने को लेकर थांदला एसडीएम, नगर परिषद सीएमओ व दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के प्रोजेक्ट मैनेजर से सवाल किए थे जिसके जवाब में सबका अलग अलग राग था।

मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए हटाये गये स्पीड ब्रेकर ने ले ली एक व्यक्ति की जान | New India Times

एसडीएम ने कहा की यहाँ स्पीड ब्रेकर इतने जरूरी नहीं है व नगर के अन्य प्रतिनिधि ही स्पीड ब्रेकर का विरोध कर रहे हैं तो सीएमओ ने कहा कि वे 8 लेन कम्पनी वालों को पत्र लिखेंगें व उन्होंनें हटाये तो उन्हें ही लगाने का बोलेंगें तो प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा की वे यहाँ गति नियंत्रण चिन्ह अंकित कर खाना पूर्ति कर देंगें लेकिन उक्त चर्चा को एक सप्ताह भी नहीं हुआ और यहाँ एक परिवार का युवा दीपक बुझ गया। अब उक्त घटना व उससे परिवार में छाई मायूसी की ज़िम्मेदारी कौन लेगा यह विचारणीय प्रश्न है।

मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए हटाये गये स्पीड ब्रेकर ने ले ली एक व्यक्ति की जान | New India Times

यहाँ एक बार फिर यह उल्लेखित करना उचित होगा की दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश सीमा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में आवागमन शुरू हो गया है। उक्त 8 लेन से आसान सफर के लिए झाबुआ ज़िले से अनेकों वाहन इसी सड़क पर दौड़ने लगे हैं तो राजस्थान व गुजरात अन्तरर्राज्यीय सीमा में प्रवेश के लिए भी वैध अवैध वाहन इसी सड़क से निकलते है। इसी सड़क के किनारों पर स्कूल, नगर परिषद, मंदिर के साथ नागरिकों के लिए वॉकिंग प्लेस तो खिलाड़ियों के लिए प्ले ग्राउंड दशहरा मैदान है जहाँ पर स्पीड ब्रेकर का होना अति आवश्यक हो जाता है परंतु मुख्यमंत्री के लिए रातों रात निकाले गए स्पीड ब्रेकर अभी तक नहीं लगने से इस मार्ग से स्पीड में निकलने वाले वाहनों से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जो हकीकत बन गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading