संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलना चाहिए, स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर सभी का ध्यान रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कुछ दिन पहले ऐसे ग्रामों की जानकारी मांगी, जहाँ टीकाकरण कम हुआ है। परंतु बैठक में भी सीएमएचओ यह जानकारी नहीं दे पाए जिस पर कलेक्टर श्री चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की और सीएमएचओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि स्वाइन फ्लू के जो भी मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, उन मरीजों के घर टीम भेजी जाए। मरीजों का तत्काल इलाज किया जाए। अस्पतालों में टेमीफ्लू पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।
