'विधायक ट्रॉफी‘ में दिव्यांग सहित प्रदेश भर से आए बॉडी बिल्डर्स ने दिखाए जौहर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटणीस ने किया पुरस्कृत | New India Times

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; 

'विधायक ट्रॉफी‘ में दिव्यांग सहित प्रदेश भर से आए बॉडी बिल्डर्स ने दिखाए जौहर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटणीस ने किया पुरस्कृत | New India Times​बुरहानपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार – रविवार की मध्यरात्रि तक बुरहानपुर के सुभाष स्कूल ग्राउंड पर ‘‘विधायक ट्रॉफी‘‘ चैम्पियन ऑफ चैम्पियन राज्य स्तरी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए बॉडी बिल्डर्स ने अपने जौहर दिखाए। श्रीमती चिटनिस सहित अतिथियों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। स्पर्धा में दिव्यांग बॉडी बिल्डर्स ने भी अपना जलवा बिखेरकर उपस्थितजनों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रदर्शन कर विशेष दिव्यांग बिल्डरों ने खूब तालियां बटोेरी। जनता ने खड़े होकर उनकी हौसला अफज़ाई की। युवाओं ने प्रदेशभर से आए बॉडी बिल्डरों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवा बॉडी बिल्डरों के साथ महिला एवं दिव्यांग बाॅडी बिल्डरों के लिए बुरहानपुर के इतिहास में ऐसा आयोजन पहली बार आयोजित किया गया, जो काफी सराहनीय है। स्पर्धा में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन (मिस्टर एम.पी) का खिताब होशंगाबाद के शाहनावाज़ खान ने जीता तथा बेस्ट पोजर का खिताब बुरहानपुर के आमिर खान को मिला। वहीं मिस्टर मस्कुलर इंदौर के अरशद नागौरी, बेस्ट इम्प्रोद्व के लिए इंदौर के रोहित बैंडवाल को दिया गया। मिस्टर बुरहानपुर का खिताब बुरहानपुर के आमिर खान और मिस्टर दिव्यांग का खिताब भोपाल के रेहान लतीफ एवं मिस्टर मास्टर का खिताब बुरहानपुर के प्रशांत धुमान ने हासिल किया। 

 मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए बुरहानपुर में ‘‘विधायक ट्रॉफी-2018‘‘ अंतर्गत चैम्पियन ऑफ चैम्पियन राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जीवन में कोई भी काम कठिन नहीं है, अगर उसे लगन से किया जाए। आज युवा नशे की चपेट में आ रहा है, जो कि एक गंभीर विषय है। युवाओं को नशे का रास्ता त्याग कर व्यायाम की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा हर क्षेत्र में कामयाबी की मंजिल को छू सकता है, इसके लिए नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें अपनी ताकत को समाजसेवा में लगाना चाहिए। सामाजिक बुराइयों को समाप्त कर दूसरों को भी अच्छाई की प्रेरणा देनी चाहिए। श्रीमती चिटनिस ने प्रतियोगिता में महिलाएं बॉडी बिल्डर के सम्मिलित होने पर कहा कि दुनिया में बेटियां-महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। उज्जैन से निर्णायकों को बुलाया गया था। प्रतियोगिता के दौरान चैम्पियन ऑफ चैम्पियन मिस्टर एम.पी., मिस्टर एम.पी., मिस्टर दिव्यांग, मिस्टर बुरहानपुर स्पर्धा हुई। प्रतियोगिता में बुरहानपुर सहित इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, भोपाल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, ग्वालियर एवं जबलपुर सहित आदि शहरों से आए बॉडी बिल्डरों ने अपने शरीर की मास पेशियों आकर्षक प्रदर्शन किया। जीतने वालें पहलवानों को नकद इनाम, सील और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें नगद 2 लाख 51 हजार रूपए तथा मिस्टर बुरहानपुर हेतु टू-व्हीलर गाड़ी इनाम में रखा गया था। डीजे की धुन पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई जिसमें कई लेवल पर स्पर्धा कराई गई। साथ ही सबसे बड़ी ओवर ऑल चौम्पियन की प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बुरहानपुर बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक्स स्पोटर्स एसोसिएशन ने अहम भूमिका अदा की।

इस अवसर पर प्रथम हिंद केसरी रामचंद्र पहलवान, मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजिक्स स्पोटर्स एसोसिएशन सचिव अतीन तिवारी, नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, अर्वाचीन इंडिया स्कूल के डायरेक्टर अमित मिश्रा, मुकेश शाह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगेश महाजन, वीरेन्द्र तिवारी, रूद्रेश्वर एंडोले, सुभाष जाधव, कलीम पहलवान, अशफाक मलिक, अजहर-उल-हक, मुश्ताक भाई बुरहानपुर जलेबी वाले, किशोर कामठे, बुरहानपुर बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक्स स्पोटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजुल राठौर, उपाध्यक्ष पंकज महाजन, सचिव अमीर खान, सदेन्द्र गुप्ता, चंचल कुशवाह, मिर्जा राहत बेग, नजीबउल्ला अंसारी, जीया ईनामदार, सागर अली, अब्दुल शाहिद, गौरव शुक्ला, वासु कुलकर्णी, अमित परमेकर, कैलाश सौदे, बंटी मांडवकर, शब्बीर बेग, अजीज मियां एवं ऐतेसाम रॉयल एवं मौसिन चौहान सहित बड़ी संख्या में युवा एवं नागरिकगण मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading