सिद्धार्थनगर जिले की इकलौती लोकसभा सीट डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन को बसपा ने किया अपना प्रत्याशी घोषित | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थनगर जिले की इकलौती लोकसभा सीट डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन को बसपा ने किया अपना प्रत्याशी घोषित | New India Times

सिद्धार्थनगर जिले की इकलौती लोकसभा सीट डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उनके नाम की घोषणा आज बसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती, गोरखपुर, देवी पाटन मंडल दिनेश चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की है। दिनेश चंद्र आज सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक होने आए थे। उनके साथ में घोषित प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन भी मौजूद थे। ख्वाजा शमसुद्दीन मूलतः गोरखपुर के रहने वाले हैं और उनका घर सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय के मुडिला में भी स्थित है।

सिद्धार्थनगर जिले की इकलौती लोकसभा सीट डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन को बसपा ने किया अपना प्रत्याशी घोषित | New India Times

मीडिया से बात करते हुए घोषित प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन ने कहा कि वह बसपा के सिपाही हैं और बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के आदेशों का पालन करते हैं। शमशुद्दीन ने बसपा सुप्रीमो मायावती का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने एक छोटे कार्यकर्ता को आज बसपा का डुमरियागंज लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है उसके लिए उनको बहुत- बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर में सदर से बसपा के सिंबल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले से उनका पुराना नाता है वह बराबर यहां बसपा के कार्यक्रमों में आते रहते हैं और यहां के लोगों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार, युवाओं को नौकरी और क्षेत्र के विकास को मुद्दा बनाकर यहां चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी जगदंबिका पाल से लोग ऊब चुके हैं और लोग उन्हें पसंद नहीं करते इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित है।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी उदय भान गौतम, मंडल प्रभारी श्री सीताराम शास्त्री, श्री भगवान दास जी पूर्व विधायक श्री लालचंद निषाद जी, पूर्व एमएलसी श्री कल्पनात बाबू, मंडल प्रभारी श्री राम सूरज जी, मंडल प्रभारी ने संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम और संचालन जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार गौतम, पट्टू राम आजाद, रामनाथ भारती, प्रेम मिलन शुक्ला, जहूर खान, जिला पंचायत सदस्य श्यामा चरण गौतम, डॉ राजू राव चांदका प्रसाद, डॉ इंद्रजीत गौतम शुभकरण चौधरी फिरोज आलम सिद्दीकी मेहताब इदरीसी मोहम्मद कैफ रतन सागर घनश्याम शर्मा राजकुमार आर्य चंद्रावल गौतम वीरेंद्र कुमार गौतम राम अचल गौतम रामपाल गौतम भारत लाल निषाद पिंगल प्रसाद डॉक्टर राधेश्याम विभूति निषाद रामधनी गौतम सुदी राम गौतम घनश्याम गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading