ईद के मद्देनजर स्पॉटॉन के विद्यार्थियों तथा स्टाफ की एक सप्ताहा तक रहेगी छुट्टी | New India Times

ओवैस सिद्दीक़ी, ब्यूरो चीफ, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

ईद के मद्देनजर स्पॉटॉन के विद्यार्थियों तथा स्टाफ की एक सप्ताहा तक रहेगी छुट्टी | New India Times

पवित्र रमजान के आगमन के बाद से ही मुसलमान समुदाय इबादत में लगा हुआ है। महाराष्ट्र राज्य में धूप की तेजी चरम पर है इसके बावजूद बच्चे बूढ़े सभी अपने रब को मनाने के लिए रोजा रख कर भरपूर इबादत कर रहे हैं। अब इस पवित्र माह के जाने का समय करीब आ रहा है तथा अनुमान लगाया जारहा है कि 11 अप्रेल 2024 को ईद उल फितर (रमजान ईद) मनाई जाएगी। समुदाय में एक तरफ पवित्र रमजान माह के जाने का दुख है तो वहीं ईद की तैयारियों की खुशी भी है। शहर में जाबाजह ईद की तैयारियों की भीड़ नजर आ रही है इसी के मद्देनजर शहर की मशहूर इंग्लिश स्पीकिंग क्लास स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (spoton english academy) द्वारा सभी ऑनलाइन ऑफलाइन के विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को एक सप्ताह की छुट्टी देने का एलान किया है। उक्त जानकारी स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (spoton english academy) के अधिकारियों द्वारा हमारे संवाददाता को दी है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 2024 से कम्पनी के सभी काम तथा विद्यार्थियों की क्लासेस दुबारा शुरू हो जएगी।  किसी भी प्रकार कि सहायता के लिए कम्पनी के नम्बर 9156140381 पर सम्पर्क करने का आह्वान भी उन्होंने किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading