इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

गुना जिले के निवासी ओजस जाधव पुत्र दीपक जाधव ने जयपुर के (AMITY) कॉलेज में हुई लॉन टेनिस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में लॉ कॉलेज के छात्र को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर जीत दर्ज की। उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज के गुना जिले का और समाज का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के स्टॉप कॉलेज के छात्र-छात्राओं समाज के लोगों एवं इष्ट मित्रों ने उनको बधाइयां प्रेषित की। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ओजस जाधव ने अपनी इस जीत का श्रेय गुरु माता-पिता एवं परिवार जनों को दिया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ओजस जाधव (AMITY) कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। उनके माता-पिता शासकीय सेवा में है। माता शासकीय शिक्षिका एवं पिता जिला पंचायत में कार्यरत हैं।