बाइक रैली में कलेक्टर एवं एसपी ने मतदाताओं को किया जागरूक | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बाइक रैली में कलेक्टर एवं एसपी ने मतदाताओं को किया जागरूक | New India Times

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान होना है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मतदातागण अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं नवाचार किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं एसपी बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से गुरूवार को बाईक रैली निकाली गई। यह बाईक रैली संयुक्त कार्यालय से शुरू होते हुए सिंधी बस्ती चौराहा, शनवारा चौराहा, जय स्तंभ, शिव कुमार प्रतिमा, कमल चौक, गांधी चौक, फूल चौक, कोतवाली, सिंधीपुरा गेट, गणपति नाका, सिंधीबस्ती चौराहा होते हुए सागर टॉवर लालबाग पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई। बाइक रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, शहर के थानों के थाना प्रभारीगण, थानों का पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: