कांग्रेस ने देर रात जारी की 88 उम्मीदवारों की लिस्ट | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, रतलाम (मप्र), NIT:

कांग्रेस ने देर रात जारी की 88 उम्मीदवारों की लिस्ट | New India Times

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूचि देर रात को जारी कर दी। दूसरी सूचि में 88 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
कांग्रेस की दूसरी सूचि भी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगापोल के हस्ताक्षरों से दिल्ली से जारी की गई है
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूचि देर रात को जारी की दूसरी सूचि में 88 विधान सभा सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए है।

कांग्रेस की 88 नामों वाली दूसरी लिस्ट में रतलाम शहर

कांग्रेस ने देर रात जारी की 88 उम्मीदवारों की लिस्ट | New India Times

ग्रामीण और जावरा के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए है। सबसे चौंकानें वाला प्रत्याशी जावरा से दिया गया है। जावरा सीट पर कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि रतलाम शहर से पारस सकलेचा और रतलाम ग्रामीण से रतलाम जनपद के पूर्व सीईओ लक्ष्मण डिण्डौर को प्रत्याशी बनाया गया है।

पारस सकलेचा को मिला फिर मौका

रतलाम शहर के लिए कांग्रेस के पास 4 विकल्प थे, पारस सकलेचा, मयंक जाट, प्रभु राठौर और फैयाज मंसूरी लेकिन आखिर में पारस सकलेचा के नाम पर लगी मोहर सूत्रों के अनुसार पार्टी की पहली पसंद मयंक जाट थे, मगर हाई कोर्ट से उन्हें अंतरिम राहत नहीं मिली इसलिए वो चुनाव नही लड़ सकते थे पार्टी के लिए दूसरी पसंद थे पारस पारस संकलेचा इससे पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है उन्हें भाजपा के चेतन्य कश्यप ने हराया था।

ग्रामीण से लक्ष्मण डिंडोर

ये नाम चौंकाने वाला नहीं है। पिछले कुछ समय से इस नाम पर कांग्रेस लगातार विचार कर रही थी अपनी शासकीय नौकरी से मुक्त होकर इस बार लक्ष्मण डिंडोर कांग्रेस के रतलाम ग्रामीण से उम्मीदवार होंगे।

जावरा से हिम्मत श्रीमाल का नाम

ये एक चौकाने वाला नाम हो सकता है। क्योंकि पब्लिक डोमेन में जिन नामो को लेकर चर्चाये थी उनमे हिम्मत श्रीमाल का नाम नहीं था। जावरा के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में डीपी धाकड़ और वीरेंद्र सिंह सोलंकी कर नाम की चर्चा थी। हालांकि की राजनीतिक पण्डितो की माने तो हिम्मत श्रीमाल का नाम नया नहीं है, मगर चौकाने वाला जरूर रहा है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d