विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमख़ानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश | New India Times

विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में व आगामी कार्य योजना बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी उपखंड अधिकारी, पुलिस के आला अधिकारी और निर्वाचन प्रकोष्ठ के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदर्श आचार संहिता लागू होने पर 24 घंटे में 48 घंटे में और 72 घंटे में किए जाने वाले कार्यों की तैयारी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने में अब कुछ ही समय शेष है, अतः सभी उपखंड अधिकारी, सभी थाना अधिकारी तथा निर्वाचन प्रकोष्ठ से जुड़े हुए सभी नोडल अधिकारी, इस संबंध में अपनी पूरी तैयारी रखें, साथ ही इस बार निर्वाचन आयोग ने कुछ सेवानिवृत अधिकारियों को गुप्त रूप से आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है जो पूरी चुनाव प्रक्रिया की गुप्त रूप से जांच करेंगे।

उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से सत्यापन करे। वहां तक पहुंचने के लिए यदि रास्ते में कोई व्यवधान है तो उसे समाप्त कराए। बूथ की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। साथ में यदि संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथ है तो वहां अतिरिक्त सुरक्षा के क्या इंतजाम किए जा सकते हैं। इसको लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी एवं नगर पालिका क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स , पोस्टर , वॉल पेंटिंग, बैनर तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये।

सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि आचार संहिता के लागू होने के 24 घंटे में सभी सरकारी इमारतों पर लगी पट्टिकाएं जिन पर जनप्रतिनिधियों के नाम अथवा फोटो हैं उनकों ढकना है, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, वृताधिकारी,थानाधिकारी मिलकर एक टीम के रूप में काम करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना अनिल बेनिवाल ने पुलिस अधिकारियों को गुण्डा बदमाशों की सूची और थानों के रिकार्ड अपडेट कर आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखकर कार्रवाई करने, पूर्व में चुनाव के दौरान अशांति पैदा करने वाले बदमाशों को सूचीबद्ध करने, जिला बदर की कार्रवाई करने, वारंटो की तामीली में सुधार लाने, जिले की सामान्य सुरक्षा योजना, आपात योजना तैयार करने, क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष निगाह रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए। बॉर्डर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी एवं इंटर स्टेट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सी- विजिल एप पर प्राप्त शिकायत को 100 मिनट के अंदर निस्तारित किया जाएगा | बैठक में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राकेश लाटा ने कहा कि अब तक स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूल, कॉलेज, स्काउट, एन एस एस आदि को शामिल किया गया है। अगली कड़ी में व्यापार मंडल को भी स्वीप कार्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता है और हस्ताक्षर अभियान के जरिये मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास करना है, साथ ही उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी द्वारा जारी एक नई पहल ई— संकल्प के तहत सीकर जिले में कुल 112000 ई—संकल्प पत्र जारी किए गए हैं। सीकर जिले में सीकर निर्वाचन टाइम्स नामक दैनिक समाचार पत्र जारी किया जा रहा है जिसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की जायेगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर मनमोहन मीणा, नीमकाथाना अनिल महला, राजस्व अपीलीय अधिकारी रामरतन सौंकरिया, जिले के सभी उपखंड अधिकारी, सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और निर्वाचन प्रकोष्ठों के समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d