पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

महाराज बाड़े पर एलिवेटेड रोड़ फेस 2 एवं चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट सहित श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई प्रोजेक्ट सहित अनेकों योजनाओं के शुभारम्भ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने जनता का अभिवादन करते हुए मंच के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फूलमाला फेंकी वह सीधे भाजपा के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा के गले में पहुंच गई जिसे सभा में मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए और सभी लोगों ने ताली बजाई। श्रीमंत सिंधिया जी ने भी हाथ हिलाकर सत्येन्द्र शर्मा को शुभकामाएं दी।