पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

विभिन्न बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब 3 अक्टूबर को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर में निर्वाचन कार्य संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। पहले यह प्रशिक्षण एक अक्टूबर को प्रस्तावित था।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को दो पालियों में बैंकर्स को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की बारीकियाँ सिखाई जायेंगी। इस दिन प्रात: 9 से 11 बजे तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूको बैंक के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। दूसरी पाली में अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक कैनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और इंडियन बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी बारीकियाँ सिखाई जायेंगीं।