मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

प्रत्येक 2 वर्ष पश्चात होने वाले बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के वर्ष 2023, 2025 के दो साला निर्वाचन की कार्रवाई निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं न्यायिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए संपन्न कराने हेतु बुरहानपुर के वरिष्ठ अधिक्ता एवं बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य खलील अहमद अंसारी अशरफी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनूस पटेल ने बताया कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन) वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला एवं पुरुष का चुनाव 16/10/2023 से पूर्व संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता खलील अहमद अंसारी अशरफी की नियुक्ति मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में की गई है और उन्हें इस कार्यवाही में सहायता हेतु अपनी इच्छा अनुसार अपने सहायक के रूप में किसी अधिवक्ता को नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया उचित प्रकार से संपन्न हो सके।
निर्वाचन कार्यक्रम एवं चुनाव की तारीखों का ऐलान मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी द्वारा घोषित किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व की कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन भी वरिष्ठ अधिवक्ता खलील अहमद अंसारी अशरफी की निगरानी में संपन्न हुआ था और वर्ष 2023, 2025 के इलेक्शन के लिए भी उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।