अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित मतदान हेतु नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रदाय किए जा रहे चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ।
चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला बल तथा सशस्त्र बल को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पिछले एक माह से चलाये जा रहे उक्त प्रशिक्षण में नगरीय पुलिस की विभिन्न इकाईयों, थानों, कार्यालयों, कंट्रोल रूम, पुलिस लाइन का बल शामिल हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन विधानसभा चुनाव के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों, चुनाव आयोग के नवीन प्रावधानों की जानकारी विषय विशेषज्ञों तथा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर श्री जितेंद्र हमीदिया कालेज द्वारा प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर द्वारा पुलिस कर्मियों को थ्योरीकल तथा प्रैक्टिकल चुनाव प्रक्रिया, चुनाव के पूर्व की तैयारियों, वोटिंग, मतगणना इत्यादि के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया तथा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही चुनाव के दौरान बड़ी ही सजगता तथा जवाबदेही से ड्यूटी करने हेतु हिदायत दी गई तथा चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।