मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

हमारे देश में यूसीसी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए ला कमीशन द्वारा सभी धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संगठनों से तथा आम जनता से सुझाव मांगे गए थे। जिसमें लाखों सुझाव लोगों द्वारा दिए गए। इन सुझाव में पक्षा विपक्ष के सुझाव ला कमिशन को पहुंचे। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए मदरसा मोहम्मदिया द्वारा कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म सिविल कोड पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनके सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर अधिवक्ता सादिक बेग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूसीसी से समानता का अधिकार मिलेगा। खासकर महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा। आगे श्री बेग ने कहा कि यूसीसी लाने का प्रयास सरकार का सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल एनसीसी ऑफिसर साबिर अली ने कहा कि कानून में परिवर्तन होना चाहिए लेकिन आदिवासी अल्पसंख्यकों को विश्वास में लेकर कानून बनाया जाए। कानून सभी पर एक समान लागू होना चाहिए।
आगे साबिर अली ने कहा कि सरकार द्वारा तीन तलाक का कानून मुस्लिम महिलाओं के हित में है। आगे उन्होंने कहा कि यूसीसी का निर्णय सर्वसम्मति से लिया जावे। इसे सरकार द्वारा थोपा ना जाए। सभा को संबोधित करते हुए और राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश के गोवा प्रदेश में सिविल कोर्ट लागू है। जिसका समान रूप से पालन हो रहा है। उन्होंने एक देश एक कानून का समर्थन करते हुए यूसीसी लागू करने की वकालत की। इस प्रोग्राम में अपना पक्ष रखते हुए शासकीय महाविद्यालय की डॉक्टर संगीता वाशिंगटन ने कहा कि एक परिवार एक ही नियम होना चाहिए। समान कानून से देश आगे बढ़ेगा। आगे डॉक्टर संगीता ने कहा कि सभी धर्म गुरुओं के विचारों को शामिल कर अच्छा कानून बनाया जाए।
इसी क्रम में विद्या देवी महाविद्यालय की प्राध्यापक निदा नाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूसीसी से समानता आएगी। लेकिन इसके लागू होने से धर्म के पालन में रुकावट नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में जमा मस्जिद कमेटी के सदर गौहर जमाल शाह खजांची अफरोज आलम निसार खान असलम अब्दाली शकील खान जहां गुल खान मौलाना आबिद असरी मौलाना मोहम्मद उमर हाफिज फारूक हाफिज मोहम्मद साकिब रमीज खान यासमीन सैयद आयशा नसीम सिद्दीकी ओवैस खान परासिया सहित शासकीय महाविद्यालय एवं विद्या देवी कॉलेज, मदरसा मोहम्मदिया के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद ताहिर ने किया आभार प्रदर्शन मौलाना मोहम्मद आबिद ने किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।