मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

यह हमारे बुरहानपुर शहर की खुशकिस्मती है कि मदीनतुल औलिया बुरहानपुर दारूस सुरूर में अपने नाम के मुताबिक़ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पिरिचुअल शख्सियत का आगमन के साथ इन हस्तियों का फ़ैज़ ए आम जारी वा सारी रहता है।
इसी क्रम में नबीराए आला हज़रत ताजुफूहुल रेहमत उल्लाह अलेह बदायूं शहज़ादे ताजदारे अहले सुन्नत पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ़ क़ादरी अज़हरी सज्जादानशीन आस्तनाए आलिया क़ादारिया बुदायूं शरीफ़ यूपी का आज कर्नाटक एक्सप्रेस से शाम 6:00 बजे शुभ आगमन हो रहा है। जानकारी देते हुए बुरहानपुर के सीनियर एडवोकेट, कांग्रेस पार्षद एवं मोमिन जमात के सेक्रेटरी उबैदुल्लाह सरदार मुतीअ उल्लाह शेख ने बताया कि हज़रत ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर एक दिवसीय बुरहानपुर आगमन की स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत शाम 6:00 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस से आपकी तशरीफ़ आवरी होगी।
उन्होंने बताया कि खानक़ाही निज़ाम की क़दीमी रिवायत के मुताबिक़ आज रात्रि 9 बजे से उनके निवास वाकई हरी शाह की दरगाह के पास हरीरपुरा बुरहानपुर में महफिले समा का कार्यक्रम सर्व धर्म प्रेमी जनता के लिए मुनअकिद किया गया है। जिसमें सभी लोग शिरकत करके फैज हासिल कर सकते हैं। हज़रत 14 सितंबर 2023 को यहां से बदायूं शरीफ के लिए रवाना होंगे। हज़रत का क़याम एड्वोकेट उबैद शेख़ साहब के निवास पर रहेगा। आप इस्लाम धर्म के खुलफा ए राशेदीन हज़रत उस्मान गनी (रज़ि) के वंशज में से हैं।