मध्य प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में एम शिक्षामित्र एप्प द्वारा शिक्षकों की निगरानी के विरोध में शिक्षकों ने रैली निकालकर अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी (मप्र), NIT; 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में एम शिक्षामित्र एप्प द्वारा शिक्षकों की निगरानी के विरोध में शिक्षकों ने रैली निकालकर अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times​शुक्रवार 20 जुलाई को सैकडों की तादात में शिक्षकों और अध्यापको ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और अनुविभागीय दंडाधिकारी घंसौर को ज्ञापन सौंपा।​मध्य प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में एम शिक्षामित्र एप्प द्वारा शिक्षकों की निगरानी के विरोध में शिक्षकों ने रैली निकालकर अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Timesआजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शैलू दीक्षित ने एनआईटी संवाददाता को बताया कि यह  ज्ञापन मध्य प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में एम शिक्षामित्र एप्प द्वारा शिक्षकों की निगरानी रखने हेतु जो आदेश प्रसारित किया गया है उसका संपूर्ण शिक्षक समुदाय विरोध करता है। शासन के अन्य विभाग जिन की हालत मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तरह बदतर हो चुकी है ऐसे विभागों में यह लागू ना कर केवल शिक्षकों पर ही यह थोपना गलत है, अगर इसे लागू करना ही है तो शासन के अन्य विभागों में भी लागू किया जाना चाहिए। हमारे सरकारी शिक्षकों ने विगत वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट स्कूलों से अधिक परिणाम देकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें पुरस्कृत करने की जगह संदेह की दृष्टि से देखते हुए यह ऐप लागू किया जाना गलत है,  इसका हम सब विरोध करते हैं।​मध्य प्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में एम शिक्षामित्र एप्प द्वारा शिक्षकों की निगरानी के विरोध में शिक्षकों ने रैली निकालकर अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Timesइस रैली और ज्ञापन में मप्र शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष रफ़ीक खान, ब्लाक अध्यक्ष एच एल सेन, आजाद अध्यापक संघ के तहसील अध्यक्ष हीरेन्द्र श्रीवास्तव, गुरूजी संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द महले , सुरेश कुमार गोमाशता, मनोज यादव ,सुमत लाल धर्मक, दुकल सिंह बट्टी, केहर सिंह उइके, बी एस आययाम, बी पी रजक, ममता पटेल ,लता उइके, ममता भलावी, जगदीश तिवारी ,संजय पटेल, बी एस ने, राधा भलावी, पी एल सेन ,रजनी पटेल, गंगा रजक, अर्चना रहगडाले ,प्रतिभा नागदौने, अंजना चोरसिया, शशि बरकड़े ,रामप्यारी करयाम,विजय कुमार भलावी, रुपचंद्र वाघमारे, गोविंद प्रसाद ,सुखदेव पंद्रे, बेनीराम कुमरे, संजय कुमार हरिन खेड़े,संगीता नामदेव,एच सी नेमा, के एस उइके, जी पी राठौर, उषा तिवारी, रामवती ककौड़िया, देवकी कुलस्ते, श्रीमती विजय डुंग डुंग, सुमत्रा पंद्रे, शिवकुमारी परते, उषा किरण मरकाम, संध्या बैरागी, ताराचंद प्रजापति, संत कुमार परते ,विजय कुमार ककौड़िया, एम् एस मर्सकोले, महेश कुमार सिंगराहा, कृष्ण कुमार कुशवाहा, ओम नारायण दुबे, गंभीर सिंह ककौड़िया, एस आर डहरिया, रामनाथ यादव आदि सैंकड़ों की तादाद में अध्यापकों और शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी सम्मलित साथियों का धन्यवाद कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading