समाजिक एकता के लिए दौडे अकोट के नागरिक, आकोट शहर पुलिस प्रशासन एवं आकोट वाॅक ए थाॅन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह स्पर्धा | New India Times

जफर खान, आकोट-अकोला (महाराष्ट्र), NIT; ​समाजिक एकता के लिए दौडे अकोट के नागरिक, आकोट शहर पुलिस प्रशासन एवं आकोट वाॅक ए थाॅन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह स्पर्धा | New India Timesआकोट शहर पुलिस प्रशासनवएवं आकोट युवा वाक ए थान ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान से रविवार 8 जनवरी 2018 को सुबह 7 बजे एकता दौड संपन्न हुई, जिसमें एक 7 साल का बच्चा एवं 92 साल के काका भी अकोट के लिए दौडे। ​समाजिक एकता के लिए दौडे अकोट के नागरिक, आकोट शहर पुलिस प्रशासन एवं आकोट वाॅक ए थाॅन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह स्पर्धा | New India Timesसामाजिक सद्भावना वृद्धींगत हो इस उद्देश्य से यह दौड आयोजित की गाई थी, जिसमें कुल 3 टप्पो में 6 गुटों में यह दौड लगाई गई। बालक गट, युवा गटवएवं वयस्क गट ऐसे 3 गट महिला एवं पुरुष में स्वतंत्र रूप से दौड लगाई गई तथा हर गट में 3 प्रोत्साहन बक्षिस दिए गए। इस दौड में नामवंत धावपटू के साथ एक 7 साल का बालक एवं  92 साल के काका भी दौडे, जिसकी वजह से अकोट नागरिकों में बडा उत्साह दिखा।​समाजिक एकता के लिए दौडे अकोट के नागरिक, आकोट शहर पुलिस प्रशासन एवं आकोट वाॅक ए थाॅन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह स्पर्धा | New India Times इस स्पर्धा मे सर्व स्तर के बालकों से लेकर वयोवृद्ध तक सहभागी हूए तथा शहर में एकता के लिए वाँक ए थाँन सम्पन्न हुई। एकता दौड सामाजिक उपक्रम के उद्घाट हेतू अकोला जिल्हाधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय, पुलिस अधिक्षक राकेश कलासागर, उपवन संरक्षक जी. गुरु प्रसाद ,आमदार प्रकाश भारसाकडे ,नगराध्यक्ष हरिनारायन माकोडे ,जिल्हा काँग्रेस के अध्यक्ष हिदायत पटेल, पुलीस निरीक्षक गजानन शेळके आदि मान्यवरों ने हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा प्रारंभ की।​समाजिक एकता के लिए दौडे अकोट के नागरिक, आकोट शहर पुलिस प्रशासन एवं आकोट वाॅक ए थाॅन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह स्पर्धा | New India Timesइस मौके पर अतिरिक्त पो अधीक्षक विजयकांत सागर, उप विभागीय अधिकारी उदय राजपूत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सी टी इंगळेवएवं किसन राव गावित, मुख्य अधिकारी गीता ठाकरे, गटविकास अधिकारी के.आर. तापी, ग्रामिण रुग्णालय के वैद्यकीय अधिकारी डॉ कोलते, जेष्ठ नेते प्रभाकर राव गणगणे, जेष्ठ सहकार नेते रमेश हिंगणकर ,श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट गजानन पुंडकर, प्राचार्य ए एल कुलट, आंतर राष्ट्रिय मैराथन पटू डाॅ विनीत हिंगणकर आदि के साथ विविध क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।​ समाजिक एकता के लिए दौडे अकोट के नागरिक, आकोट शहर पुलिस प्रशासन एवं आकोट वाॅक ए थाॅन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह स्पर्धा | New India Timesसुबह 7 बजे से श्री शिवाजी महाविद्यालय से हिवरखेड रोड टी पाइंट वापस शिवाजी महाविद्यालय मार्ग से एकता दौड लगाई गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading