रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
माता पिता का आशिर्वाद और भगवान की कृपा जब बरसती है तो निश्चित ही सफलता मिलती ही है। व्यक्ति चाहे तो कठोर मेहनत कर अपने सपनों को साकार कर सकता है। ऐसे ही अपने माता पिता और गुरुदेव के आशिर्वाद से थांदला के कर्मकांड ज्ञाता पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा की बड़ी पुत्री युक्ता शर्मा का सहायक विकास अधिकारी एडीईओ में चयन होने पर नगर में खुशी का माहौल है।
युक्ता पिता द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया की थांदला की अनु पब्लिक स्कूल की छात्रा मेरी पुत्री ने बीएससी, एमएससी फिजिक्स, पटवारी परीक्षा हुई थी, उसी में 70 पद सहायक विकास अधिकारी के थे, शुरू से ही अनु पब्लिक स्कूल में बालिका पढ़ने में अव्वल रही, इसने पहली प्राथमिकता इसी पद के लिए भरी थी और इसके 150 नम्बर आए और इसका इस पद के लिए चयन हो गया, खबर लगते ही परिजनों समाजजनों सहित नगर में भी खुशी का माहौल है।
भगवान और सभी शिक्षक जनों के आभारी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से हमारी बिटिया को इस योग्य बनाया। कक्षा 1 से 10 तक की शिक्षा अणु पब्लिक स्कूल थांदला के संचालक व समस्त स्टाफ का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। युक्ता की इस उपलब्धि को लेकर नगर के समाज सेवी संस्था, ब्राह्मण, पत्रकार संगठनों, अनु पब्लिक स्कूल के स्टाफ द्वारा एवं समाज जन द्वारा युक्ता को व उनके माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और
युक्ता के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की जा रही हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.