भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष ने भोपाल में आयोजित मीटिंग में भारतीय दंड विधान की धारा 411 और 412 के दुरुपयोग को लेकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष ने भोपाल में आयोजित मीटिंग में भारतीय दंड विधान की धारा 411 और 412 के दुरुपयोग को लेकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पार्टी के अधीन गठित विभिन्न 17 प्रकोष्टों का सम्मेलन गत दिवस भोपाल में संपन्न हुआ था जिसमें बुरहानपुर से पूर्व महापौर एवं विकास पुरुष अतुल पटेल सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर मनोज अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक एडवोकेट भूपेंद्र जूनागढ़े भावसार एवं व्यापारी प्रकोष्ठ की ओर से जिला संयोजक गजेंद्र चंद्रभान सिंह वर्मा आदि ने शिरकत की थी। भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ बुरहानपुर के ज़िला संयोजक गजेंद्र चंद्रभान सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 3 पेज का एक विस्तृत ज्ञापन प्रकोष्ठ की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रवाल के माध्यम से एडवोकेट भूपेंद्र कुमार जूनागढ़े भावसर एवं एडवोकेट मनोज अग्रवाल की उपस्थिति में सौंप कर अवगत कराया कि चोर के कहने पर पुलिस प्रशासन द्वारा भारतीय दंड विधान की धारा 411 एवं 412 का दुरुपयोग किया जा कर ज्वेलर्स स्वर्णकारों, साहूकारों को परेशान करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे स्वर्णकार साहूकार एवं इस पेशे से जुड़े लोग अत्यंत परेशान हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ बुरहानपुर के अध्यक्ष गजेंद्र चंद्रभान सिंह वर्मा ने निवेदन किया है,कि इस विषय पर त्वरित रूप से संज्ञान लेकर ज्वेलर्स, स्वर्णकारों एवं साहूकार व्यापारियों को भयमुक्त वातावरण में व्यापार करने की व्यवस्था प्रदान की जाए।उल्लेखनीय है कि भाजपा में इस व्यवसाय और पेशे से जुड़े अनेक वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं, जिन्होंने इस संबंध में पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाए, जबकि उनके मुख्यमंत्री से अच्छी संबंध रहे हैं।

By nit