पुलिस कर्मी द्वारा छेड़खानी करते हुए वीडियो हुआ वायरल: जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वही भक्षक बन जाएं तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी, आखिर खाकी पर कौन करेगा भरोसा??? | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

पुलिस कर्मी द्वारा छेड़खानी करते हुए वीडियो हुआ वायरल: जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वही भक्षक बन जाएं तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी, आखिर खाकी पर कौन करेगा भरोसा??? | New India Times

सोशल मीडिया पर दो दिनों से एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी एक युवती को थाना हनुमानगंज इलाके में सरेराह छेड़ता हुआ नज़र आ रहा है। वीडियो में वर्दी पहने पुलिसवाला युवती से अश्लील हरकत करते साफ दिख रहा है। युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र यादव थाना कोहेफिजा में पदस्थ था जिसको लाइन हाज़िर कर दिया गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र सिंह को देखा जा सकता है कि वह वर्दी की गरिमा को कैसे तार-तार कर रहा है। रात के वक्त रोड पर एक लोडिंग वाहन के पीछे यह पुलिसकर्मी एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था जिसका वहां पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियो वायरल होने के बाद लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ पुलिस प्रशासन बेहतर पुलिसिंग का दावा करती है और आम नागरिकों से अपील भी करती है कि कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसे सूचित करें, शिकायत करें लेकिन जिनके कंधों पर शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर वही भक्षक बन जाएं तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? आखिर खाकी पर कौन भरोसा करेगा? वहीं कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिसौदिया ने NIT संवाददाता को बताया कि पुष्पेन्द्र उनके थाने में पदस्थ था। विडियो संज्ञान में आने के बाद उसको लाइन हाज़िर कर दिया गया है।

By nit