बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना: मृतक के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार, <br>प्रधानमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा, | New India Times

अतीश दीपंकर, नई दिल्ली, NIT:

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना: मृतक के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार, <br>प्रधानमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा, | New India Times

आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ट्रेन नं. 15633 बीकानेर- गुवाहाटी एक्सप्रेस जो कल बीकानेर से 01-45 बजे निकली थी, एन. एफ के अलीपुरद्वार जंक्शन डिवीजन के तहत न्यू डोमोहानी स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. यह स्थान न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 42 किलोमीटर और न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। हादसा करीब शाम 5 बजे बजे हुआ।

सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू अलीपुरद्वार से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। रेलवे के महाप्रबंधक ने भी दुर्घटनास्थल के लिए गुवाहाटी से ट्रेन चलाई।

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना: मृतक के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार, <br>प्रधानमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा, | New India Times

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 2 पलट भी गए. पटरी से उतरने के समय ट्रेन में करीब 1053 यात्री सवार थे। यात्रियों की राहत के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फंसे हुए यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। सभी फंसे हुए यात्रियों को ट्रेन की पेंट्री कार से पीने का पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है। फंसे हुए यात्रियों को ले जाने के लिए 19-05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से एक विशेष ट्रेन पहले ही निकल चुकी है।

बचाव कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया जा रहा है।

ये हैं 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सराय एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या -आनंद विहार एक्सप्रेस, 12520 कामाख्या- एलटीटी एसी एक्सप्रेस, 15632 गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस, 20502 नई दिल्ली- अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 13173 सियालदह- अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12507 त्रिवेंद्रम- सिलचर एक्सप्रेस, 22450 नई दिल्ली- गुवाहाटी एक्सप्रेस।

रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और साधारण चोट वाले यात्रियों के लिए 25 हजार देने की बात कही गई है।

एन.एफ. घटना की जानकारी के लिए रेलवे ने पहले ही हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिया है।

हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190।

यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुनीत कौर ने दी।

घटना को लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री से बात की और पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading