जिला परिषद चुनाव के मुहाने भाजपा का 'धन्यवाद' कैम्पेन, शिविरों में किया जा रहा है टीकाकरण | New India Times

नरेंद्र इंगले, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जिला परिषद चुनाव के मुहाने भाजपा का 'धन्यवाद' कैम्पेन, शिविरों में किया जा रहा है टीकाकरण | New India Times

विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान मोदी सरकार की उदासीनता से मांग और आपूर्ति के बीच कछवे की तरह रेंग रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों में भाजपा ने वैक्सीनेशन कैंपों के सहारे इसे गति देने की कोशिश शुरू कर दी है. मतलब साफ है अगले साल उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठी भाजपा को इन टीकाकरण शिविरों के आयोजनों से लोकल चुनावों में अच्छे प्रदर्शन की आशा है. OBC के राजकीय आरक्षण का मुद्दा सुलझने के बाद राज्य में कई जि.प. तथा मनपा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें जलगांव जिला पंचायत भी है. पूर्व मंत्री और भाजपा के निलंबित विधायक गिरीश महाजन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनेर मे वैक्सीनेशन शिविरो का ताबड़तोड़ आयोजन करना आरंभ कर दिया है. आयोजन इतना अभूतपूर्व और अकल्पनीय है कि हर रोज सोशल मीडिया पर धन्यवाद गिरीश जी के शीर्षक के ठीक नीचे वैक्सीनेशन फिगर सेंसेक्स के आंकड़ों की तरह बदल रहा है. टीकाकरण को लेकर कोई ठोस आंकड़ा हम पाठको तक नही पहुचा सकते. राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से तहसिल मे अब तक 80 हजार वैक्सीनेशन पूरा किया गया है जिसे लेकर प्रशासन की प्रशंसा के लिए किसी ने धन्यवाद नही किया . भाजपा राज्य की सरकार मे होती तो धन्यवाद के लिए जनता का करोड़ो रुपया विज्ञापन मे फूंक कर जनता को धन्यवाद किया जाता जैसे देशभर मे ताली थाली, टॉर्च जलाओ जैसे इवेंट का मैनेजमेंट हुआ था. पर भाजपा यहां विपक्ष में है तो इस धन्यवाद को धन्यवाद की गरिमा बरकरार रखने के प्रयासो के साथ व्यक्त किया जा रहा है. इधर राज्य मे भाजपा विरोधी दल पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस के दरों में अकल्पनीय वृद्धी के खिलाफ मोदी सरकार के प्रति आम आदमी कि असंतोष से लिप्त भावना को मुर्दाबाद के नारो से आवाज देकर भाजपा के धन्यवाद को खारिज करने मे लगे है. तहसिल के विपक्ष की बात करे तो भाजपा विरोधी दल बीते कुछ महीनो से सड़क से नाता तोड़ चुके हैं. जि.प. में सीटों की रचना के बाद 68 में से 4 घटकर 64 जि.प.सीटें रह सकती हैं. यानी मैजिक फिगर 33 होगा. जामनेर में कुल 6 सीटें रहेंगी फिलहाल 5 पर भाजपा और 2 पर NCP का कब्जा है. धन्यवाद गिरीश जी से भाजपा ने जि.प. चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. वहीं केवल एक रोजगार सम्मेलन के आयोजन के बाद NCP अपने मंत्रियों के जन्मदिनों के औचित्य से बैनेरबाजी की पतंगबाजी कर माहौल बनाने का प्रयास जारी रखा है.आए दिन मुख्य विपक्षी दल NCP के नेतागण मंत्रियों के साथ किए फोटोसेशन को संकुचित संसाधनों के सहारे जनता के बीच अपना प्रभाव बढ़ाने की नाकाम कोशिश में जुटे हैं इन तमाम नेताओं की ओर से उनके चहिते मंत्रियों को एक धन्यवाद तो बनता ही है.

जिला परिषद चुनाव के मुहाने भाजपा का 'धन्यवाद' कैम्पेन, शिविरों में किया जा रहा है टीकाकरण | New India Times

अभिकर्ताओ का सम्मान: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के 65 वे वर्षगांठ पर अभिकर्ताओ के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . LIC के मुख्य सलाहकार प्रमोद पाटील और उनकी टीम का इस समय सम्मान किया गया . सुनील सोनावणे , नितिन बंड , विनोद पाटील , संदीप वाघ , कडू माली , संगीता सावले , नितिन जाधव , एम पी माली समेत रवी वाघ, सार्थक पाटील , संकेत पाटील आदि मान्यवर मौजूद रहे.अध्यक्षता श्रीकांत मुळे ने की.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading