मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तत्काल करें निराकरण: कलेक्टर रोहित सिंह | New India Times

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तत्काल करें निराकरण: कलेक्टर रोहित सिंह | New India Times

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन वीडियों कान्फ्रेंसिंग में चयनित विषयों की शिकायतों की विभागवार सघन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन शिकायतों का तत्काल निराकरण करें।
श्री सिंह ने इटावा गांव के हनुमान फलिया में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 2 हैण्डपम्प खनन की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने झाबुआ बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण हटाने और पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ को दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर विभिन्न स्तरों पर दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लंबित शिकायातों का आगामी एक सप्ताह में शतप्रतिशत संतुष्ठी पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर 300 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की कलस्टर वार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करे।
श्री सिंह ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, मार्कफेड प्रबंधक तथा जिला परियोजना प्रबंधक मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को बैठक में अनुपस्थित रहने पर शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएचओ के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर एक वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने विद्यालयों में छात्र, छात्राओं को गणवेश वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और गणवेश की गुणवत्ता अच्छी रहें इसके लिए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गणवेश के लिए कपड़ा खरीदी, सिलाई में किसी प्रकार की अनियमितता न हो इसके लिए भी अधिकारियों को सचेत किया।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जे.एस.बघेल, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभय सिंह खराड़ी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading